Delhi School Result 2025: कक्षा 3 से 9 और 11 के छात्रों का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

class 3 to 9 and 11 Results Declared
X
कक्षा तीन से नौ और 11वीं के छात्रों का रिजल्ट जारी।
Delhi School Result 2025: दिल्ली के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। कक्षा 3 से 9 और कक्षा 11 के छात्रों के परीक्षा परिणाम घोषित हो गए हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

Delhi School Result 2025: दिल्ली के सरकारी स्कूलों के कक्षा 3 से 9 और कक्षा 11 के छात्रों का रिजल्ट जारी हो गया है। शिक्षा निदेशालय की तरफ से वार्षिक परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। अगर आप भी अपना परिणाम चेक करना चाहते हैं, तो दिल्ली शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यहां छात्रों को अपना रोल नंबर, कक्षा और रोल नंबर दर्ज करके नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा।

परीक्षा परिणाम का इंतजार खत्म

बता दें कि दिल्ली शिक्षा निदेशालय की तरफ से कक्षा कक्षा 3 से 9 और कक्षा 11 के छात्रों का रिजल्ट जारी हो गया है। 15 फरवरी से 17 मार्च तक परीक्षा हुई थीं। इस परीक्षा में हजारों लाखों छात्रों ने हिस्सा लिया था। छात्र बेसब्री से अपने परिणाम का इंतजार कर रहे थे। परिणाम जानने के लिए छात्रों को अपनी छात्र आईडी कार्ड, कक्षा, सेक्शन और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।

ये भी पढ़ें: आशीष सूद ने खोली केजरीवाल की पोल: बोले- 20 हजार नहीं सिर्फ 7000 क्लासरूम बनाए, इसमें भी हेराफेरी

ऐसे चेक करें रिजल्ट

परीक्षा परिणाम देखने के लिए सबसे पहले आपको दिल्ली शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।। होमपेज पर जाकर अपनी कक्षा (3, 4, 5, 6, 7 8, 9, 11 Result 2024) पर क्लिक करना होगा। अब आपको अपना कक्षा सेक्शन और रोल नंबर दर्ज करना होगा। आपकी स्क्रीन पर आपकी परीक्षा का परिणाम दिख जाएगा।

जल्द ही 10वीं के परीक्षा परिणाम जारी होंगे

जल्द ही दिल्ली शिक्षा निदेशालय की तरफ से शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 10 के छात्रों की वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए जा सकते हैं। 10वीं के परिणाम बोर्ड की तरफ से जारी किए जाते हैं। ऐसे में आपको सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम देखने के लिए छात्रों को अपना छात्र आईडी और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।

ये भी पढ़ें: Parvesh Verma: जल प्रबंधन से पहले भड़का दी चिंगारी... प्रवेश वर्मा ने ऐसा क्या कहा, जिस पर हो गया सदन में हंगामा

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story