Delhi Police Vacancy: दिल्ली पुलिस की तैयारी करने वालों को जल्द मिलेगी नौकरी, 8500 पदों पर निकलेगी भर्ती!

Delhi police Vacancy
X
दिल्ली पुलिस।
Delhi Police Vacancy: दिल्ली में पुलिस के पदों के लिए 8500 से ज्यादा भर्तियां निकाली जा सकती हैं। दरअसल, राज्यसभा में एक रिपोर्ट पेश की गई है, जिसमें बताया गया है कि दिल्ली में 8500 से ज्यादा पद खाली पड़े हैं। 

Delhi Police Vacancy: दिल्ली पुलिस में भर्ती लेने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दिल्ली पुलिस के 8,567 खाली पदों पर जल्द भर्ती की जाएगी। गृह मामलों पर संसद की स्थायी समिति ने राज्यसभा में एक रिपोर्ट पेश की। इसमें दिल्ली पुलिस की मौजूदा रिक्तियों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा है। साथ ही, संसद की स्थायी समिति ने दिल्ली पुलिस में खाली पदों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस में 8,500 से ज्यादा कर्मियों की कमी है, जिसके कारण कामकाज काफी चुनौतीपूर्ण हो गया है।

राज्यसभा में पेश की गई रिपोर्ट

राज्यसभा में प्रस्तुत की गई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 'समिति ने पाया है कि दिल्ली पुलिस के पास स्वीकृत पदों की संख्या 94,257 है। लेकिन वास्तविक संख्या 85,690 है, जिसके कारण लगभग 8,567 पद खाली पड़े हैं। समिति ने दिल्ली पुलिस के साथ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की 10 से अधिक बटालियन की तैनाती की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती से काफी हद तक पुलिस कर्मियों की कमी को दूर करने में मदद मिली है।

'पिंक बूथ' और 'हिम्मत ऐप' का हो सकता है विस्तार

इतना ही नहीं, समिति ने महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर चिंता जताई और सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को प्रभावी ढंग से हल करने के लिए और ज्यादा प्रयास किए जाने की जरूरत है। समिति की तरफ से आत्मरक्षा कार्यशालाओं के माध्यम से सामुदायिक जागरूकता बढ़ाने और 'पिंक बूथ' और 'हिम्मत ऐप' जैसे महिला-केंद्रित कार्यक्रमों का विस्तार करने की सिफारिश की गई है। साथ ही, समिति ने महिलाओं के लिए असुरक्षित माने जाने वाले क्षेत्रों में पुलिस की गश्त बढ़ाने और वास्तविक समय पर संदिग्धों को पकड़ने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)से लैस निगरानी प्रणाली का भी लाभ उठाने का सुझाव दिया है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बन रहा 201 KM का साइकिल ट्रैक: DDA ने तैयार किया रूट, पांच चरणों में पूरा होगा काम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story