Delhi Crime News: ड्रग्स के साथ गिरफ्तार हुई लेडी डॉन और गैंग्स्टर हाशिम बाबा की पत्नी, पति के गैरकानूनी धंधों को संभालती थी जोया

Hashim Baba and his wife Zoya Khan
X
हाशिम बाबा और उसकी पत्नी जोया खान।
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया खान को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से 270 ग्राम ड्रग्स भी बरामद किए गए हैं। जोया हाशिम की तीसरी पत्नी है और हाशिम जोया का दूसरा पति। 

Delhi Crime News: दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी जोया खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस काफी समय से जोया को गिरफ्तार करने की फिराक में थी। जोया कई सालों से अपने पति के गैरकानूनी धंधों को संभाल रही थी। वो इतनी चालाकियों से अपने काम को अंजाम देती थी कि एजेंसियों को उसके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिले। हालांकि इस बार स्पेशल सेल की टीम ने ड्रग्स मामले में उसे गिरफ्तार कर लिया है।

हाशिम बाबा की पत्नी जोया को स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार

बता दें कि बुधवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को खबर मिली कि जोया ड्रग्स सप्लाई करने जा रही है। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछा के नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के वेलकम इलाके से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही जोया के पास से 270 ग्राम हेरोइन भी बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपए आंकी जा रही है। खबरों की मानें, तो जोया ने ये ड्रग्स मुजफ्फरनगर से मंगवाए थे और इसे आगे सप्लाई करने की फिराक में थी। हालांकि इससे पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने सुलझाई गोकलपुरी में महिला की हत्या की गुत्थी, 27 वर्षीय महिला के शरीर पर थे गहरे घाव

हाशिम की तीसरी बीवी है जोया

जोया खान की उम्र 33 साल बताई जा रही है और कहा जा रहा है कि वो नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की रहने वाली है। जोया ने हाशिम बाबा से दूसरी शादी की है लेकिन जोया हाशिम की तीसरी बीवी है। 2014 में किसी और से उसकी शादी हुई और कुछ ही समय बाद दोनों का तलाक हो गया। तलाक के बाद जोया बचपन से पड़ोस में रहने वाले हाशिम बाबा के करीब आ गई। 2017 में दोनों के बीच प्यार हुआ और उन्होंने निकाह कर लिया। हैरानी की बात ये है कि जोया को ये पहले से पता था कि उसका पति हाशिम दिल्ली का बड़ा गैंगस्टर है और उस पर हत्या, जबरन वसूली और आर्म्स एक्ट जैसी तमाम धाराओं में केस दर्ज था।

ये भी पढ़ें: भाजपा ने जिन 6 नेताओं को सौंपा मंत्री पद, किसके पास कितनी संपत्ति, जानें सबसे अमीर कौन?

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story