Delhi Police Operation 'Kavach' : नंदू गैंग का राइट हैंड गिरफ्तार, नॉर्थ दिल्ली में 500 से ज्यादा अपराधी दबोचे गए

Delhi Police Operation Kavach
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के शूटर मोगली को गिरफ्तार किया है। वहीं, 'ऑपरेशन कवच' शुरू किया है, जिसके तहत बाहरी उत्तरी दिल्ली में 500 से ज्यादा अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

Delhi Police Operation 'Kavach' : दिल्ली में बढ़ते गैंगवार एक गंभीर समस्या बन चुकी है। इससे न केवल आम जनता की सुरक्षा के लिए खतरा है, बल्कि शहर की शांति और व्यवस्था के लिए भी एक बड़ी चुनौती है। हाल के दिनों में हुए गैंगवार को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने शहर में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 'ऑपरेशन कवच' शुरू किया है, जिसके तहत बाहरी उत्तरी दिल्ली में 500 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। द्वारका जिले में भी कई अपराधियों को पकड़ा गया, जिनमें नंदू और काला जठेरी गैंग से जुड़े लोग शामिल हैं। यह ऑपरेशन अपराधियों के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो रहा है।

नंदू गैंग का मुख्य सदस्य 'भोला' गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को नंदू गैंग के एक खास सदस्य शिवम उर्फ 'भोला' को नजफगढ़ से गिरफ्तार किया। शिवम कई गोलीबारी की घटनाओं में शामिल था और नंदू गैंग के विस्तार में अहम भूमिका निभा रहा था। पुलिस ने इस गिरफ्तारी को गैंग के नेटवर्क पर एक बड़ी चोट बताया है, जिससे गैंग में बड़ी रुकावट आने की उम्मीद है।

पश्चिम विहार और छावला में गोलीबारी में शिवम की भूमिका

पुलिस के अनुसार, 6 नवंबर को पश्चिम विहार के एक डिपार्टमेंटल स्टोर और छावला के एक कार शोरूम पर हुई गोलीबारी की घटनाओं में शिवम की भूमिका सामने आई। ये घटनाएं कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के निर्देश पर की गई थीं। स्पेशल सेल ने इन मामलों की जांच के लिए कई टीमें गठित कीं, जिनकी मेहनत से आखिरकार शिवम को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया गया।

नंदू गैंग का इंटरनेशनल नेटवर्क उजागर

पूछताछ में शिवम ने खुलासा किया कि वह राहुल बाबा गैंग का सदस्य है, जो नंदू गैंग के साथ गठजोड़ में काम करता है। उसने पश्चिम विहार और छावला गोलीकांड में शामिल शूटरों को परिवहन और आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई थी। शिवम की गिरफ्तारी से पुलिस को नंदू गैंग के अंतर्राष्ट्रीय संगठित अपराध नेटवर्क के बारे में अहम जानकारी मिली, जो विदेश से संचालित किया जा रहा है।

पिस्तौल और कारतूस बरामद, आगे की जांच जारी

पुलिस ने शिवम के पास से एक पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। इस गिरफ्तारी से पुलिस को नंदू गैंग के ढांचे और संचालन के तरीकों की अहम जानकारी मिली है, जिससे अन्य सदस्यों को पकड़ने की संभावना बढ़ गई है। मामले में आगे की जांच जारी है, और पुलिस को उम्मीद है कि यह गिरफ्तारी अपराधी नेटवर्क पर कंट्रोल पाने की दिशा में अहम साबित होगी।

नांगलोई और अलीपुर में फायरिंग का था मास्टरमाइंड

इसी अभियान के तहत दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए वांटेड शूटर मोगली को गिरफ्तार किया है। मोगली ने हाल ही में दिल्ली के नांगलोई और अलीपुर इलाकों में बिजनेसमैन के ठिकानों पर फायरिंग की थी। यह घटना 4 नवंबर को हुई थी, जिसमें मोगली और उसके साथियों ने व्यापारियों को डराने के उद्देश्य से गोलियां चलाई थीं।

इसे भी पढ़ें: गोगी गैंग के सदस्य अमित लाखड़ा मर्डर केस में खुलासा, टिल्लू गैंग ने ली जिम्मेदारी

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story