Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर के लोग आज छाता लेकर चलना न भूलें, IMD ने जारी किया अपडेट

Delhi-NCR Weather
X
दिल्ली-NCR का मौसम।
Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर के मौसम में काफी समय से बदलाव देखा जा रहा है। कभी लोगों को तपती धूप तो कभी बारिश का सामना करना पड़ा। जानिये आज 16 अप्रैल को कैसा रहेगा दिल्ली एनसीआर का मौसम...

Delhi-NCR Weather: बीते कुछ दिनों में दिल्ली के मौसम में काफी बदलाव देखने को मिला है। पिछले हफ्ते तेज हवाओं के चलने के साथ काफी बारिश भी हुई, लेकिन अब फिर से दिल्ली में गर्मी का कहर शुरू हो गया है। आज दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्रों में आसमान साफ रहेगा और हवाएं 4 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी।

मौसम विभाग के मुताबिक, आज बुधवार को राजधानी दिल्ली का तापमान अधिकतम 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस पर रहेगा। इस दौरान हवाएं भी तेज गति से चलेंगी। बता दें कि बीते सोमवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

दिल्ली में 3 दिनों तक चलेगी लू
मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। आज से राजधानी दिल्ली में लू चलनी शुरू हो जाएगी, जो अगले दो दिनों तक यानी कि 18 अप्रैल तक चलने वाली है। ऐसे में मौसम विभाग ने हीटवेव का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान दिल्ली में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर पहुंच जाएगा।

मौसम विभाग के मुताबिक, 17 अप्रैल को दिल्ली में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। वहीं, 18 अप्रैल को तापमान 44 डिग्री तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। बीते दिनों दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश के चलते तापमान में करीब 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है, जिसके चलते लोगों को भीषण गर्मी के प्रकोप से थोड़ी राहत मिली थी। लेकिन अब दिल्ली के तापमान में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में पॉल्यूशन को रोकने की तैयारियों में जुटी सरकार, इस तारीख तक लगेंगे 6 नए एयर मॉनिटरिंग स्टेशन

19 अप्रैल से राहत मिलने की उम्मीद
दिल्लीवासियों को आज से अगले दो दिनों तक भीषण गर्मी के साथ-साथ हीटवेव का सामना करना पड़ेगा। हालांकि इसके बाद 19 अप्रैल से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, शनिवार के बाद से एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है। इससे हीटवेव का प्रभाव कम हो जाएगा। इसके अलावा आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में बारिश की भी संभावना है।

दिल्ली का हवा हो रही साफ
जहां एक ओर राष्ट्रीय राजधानी के लोग गर्मी और हीटवेव से जूझ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर प्रदूषण के स्तर में भारी गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली-एनसीआर में लगातार हवा शुद्ध हो रही है। बता दें कि बीते मंगलवार को दिल्ली का एक्यूआई 161 दर्ज किया गया, जो कि मध्यम श्रेणी में आता है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक, गर्मी बढ़ने के साथ ही दिल्ली के प्रदूषण में भी गिरावट आएगी।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में प्रदूषण को लेकर बोले नितिन गडकरी: 3 दिन में हो जाएंगे संक्रमण के शिकार, औसतन 10 साल कम हो रही उम्र

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story