Delhi Metro: इन दो स्टेशनों के बीच अगस्त से दौड़ेगी दिल्ली मेट्रो, DMRC ने दी ये जानकारी

Delhi Metro Phase 4
X
दिल्ली मेट्रो।
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के फेज 4 में निर्माणाधीन जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम मेट्रो लाइन के ढाई किलोमीटर भूमिगत हिस्से पर मेट्रो का परिचालन अगस्त से शुरू हो जाएगा।

Delhi Metro Phase 4 Project: राजधानी दिल्ली की लाइफ लाइन कहे जाने वाली दिल्ली मेट्रो तेजी से विस्तार कर रही है। दिल्ली के हर कोने को जोड़ने का काम तेजी चल रहा है। इसी कड़ी मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, फेज चार में निर्माणाधीन जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम मेट्रो लाइन के ढाई किलोमीटर भूमिगत हिस्से पर मेट्रो का परिचालन अगस्त से शुरू हो जाएगा। इस हिस्से के शुरू होने से यात्रियों को जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक मेट्रो की सुविधा मिलने लगेगी।

दिल्ली मेट्रो के फेज 4 प्रोजेक्ट पर तेजी से हो रहा काम

दिल्ली मेट्रो के फेज 4 प्रोजेक्ट में 3 कॉरिडोर को मंजूरी दी गई थी, जिसमें जनकपुरी वेस्ट से आरके आश्रम, तुगलकाबाद से एयरोसिटी रूट और मौजपुर से मजलिस पार्क शामिल हैं। इन सभी कॉरिडोर के लिए काम तेजी से किया जा रहा है, ताकि लोगों को आने वाले समय में कोई परेशानी न हो।

बोटेनिकल गार्डन से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक मेट्रो होगी उपलब्ध

दिल्ली मेट्रो के फेज 4 प्रोजेक्ट का यह पहला कॉरिडोर होगा, जो यात्रियों के लिए सबसे पहले और जल्दी खुल जाएगा। इस कॉरिडोर पर मेट्रो का परिचालन शुरू होने से मजेंटा लाइन पर बोटैनिकल गार्डन से सीधे कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक मेट्रो उपलब्ध हो जाएगी।

बता दें कि जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम मेट्रो लाइन 29.26 किलोमीटर लंबी मजेंटा लाइन का हिस्सा है। वर्तमान में मजेंटा लाइन पर जनकपुरी पश्चिमी से बोटेनिकल गार्डन तक मेट्रो का परिचालन किया जा रहा है। इस कॉरिडोर के विस्तार के लिए फेज चार में जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम कॉरिडोर का निर्माण चल रहा है, जो जल्द ही शुरू हो जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story