Delhi Metro: शब-ए-बारात के दौरान जामा मस्जिद स्टेशन पर गेट से कूदकर निकले यात्री, वीडियो वायरल, DMRC ने दी सफाई

Delhi Metro Passengers jumped gates
X
शब-ए-बारात के दौरान जामा मस्जिद स्टेशन पर गेट से कूदकर निकले यात्री।
दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ यात्री मेट्रो स्टेशन के गेट से कूदकर बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं। इस घटना को लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने सफाई दी है।

Delhi Metro news: दिल्ली मेट्रो से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यात्री स्टेशन के एग्जिट गेट से कूदकर बाहर निकलते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद काफी चर्चा हो रही है और अब दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने इस पर आधिकारिक बयान जारी किया है।

क्या है पूरा मामला?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की जांच करने के बाद पता चला कि यह घटना 13 फरवरी 2025 की रात 11:22 बजे जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन (मैजेंटा लाइन) की है। उस दिन शब-ए-बारात होने के कारण स्टेशन पर अचानक भारी भीड़ जमा हो गई थी। इसी दौरान दो मेट्रो ट्रेनें एक साथ स्टेशन पर आ गईं, जिससे एग्जिट गेट पर अत्यधिक भीड़ लग गई। इसी दौरान AFC (ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन) गेट ने काम करना बंद कर दिया, जिसके चलते कुछ यात्रियों ने गेट पार कर बाहर निकलने का प्रयास किया।

गेट से कूदकर बाहर निकलते दिखे लोग

भीड़ की स्थिति को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने यात्रियों को साइड गेट से बाहर निकलने की अनुमति दी। हालांकि, इसी बीच कुछ लोग कूदकर गेट पार करने लगे और शोर मचाने लगे। हालांकि, कुछ ही समय में स्थिति सामान्य हो गई और किसी ने कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई। सूत्रों के मुताबिक, वायरल वीडियो में कुछ एडिटिंग की गई है, जिसमें मेट्रो ट्रेन की आवाज और बैकग्राउंड म्यूजिक जोड़ा गया है। हालांकि, घटना की पुष्टि की गई है, लेकिन इसे अतिरंजित ढंग से प्रस्तुत किया गया है।

DMRC ने दी सफाई

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के प्रधान कार्यकारी निदेशक (कॉर्पोरेट संचार) अनुज दयाल ने इस मामले पर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ यात्री AFC गेट को पार कर बाहर निकलते नजर आ रहे हैं। यह घटना 13 फरवरी 2025 की शाम जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन (मैजेंटा लाइन) की है। उस दौरान अचानक भीड़ बढ़ने से कुछ यात्रियों ने गेट कूदकर बाहर जाने की कोशिश की थी। हालांकि, सुरक्षाकर्मी और अन्य कर्मचारी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर मौजूद थे और यह स्थिति कभी भी नियंत्रण से बाहर नहीं हुई। यह यात्रियों की केवल क्षणिक प्रतिक्रिया थी।

पुलिस की प्रतिक्रिया

दिल्ली पुलिस की मेट्रो विंग का कहना है कि इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है। हालांकि, अगर कोई शिकायत आती है, तो कानूनी कार्रवाई पर विचार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- Delhi Politics: मंत्री पद को लेकर बीजेपी में घमासान, कोई काम नहीं कर सकेगी भाजपा, पूर्व सीएम आतिशी का दावा

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया

इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ लोग यात्रियों की इस हरकत को अनुशासनहीनता बता रहे हैं, जबकि कुछ लोग DMRC की व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं, कुछ लोगों ने इसे तकनीकी खामी मानते हुए DMRC से भविष्य में इस तरह की स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली का सीएम बनने के लिए दौड़ जारी, एक नाम सबको चौंका रहा, ज्योतिष भी बोले- इनके सितारे प्रबल

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story