महिंद्रा पार्क मर्डर: युवक के दोस्त ने की चाकू से घोंपकर हत्या, महिला से अवैध संबंध होने का था शक

Murder in Delhi
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
Mahindra Park Murder: दिल्ली के महिंद्रा पार्क इलाके में एक महिला से प्रेम संबंध होने की वजह से एक युवक की उसके दोस्त ने चाकू मारकर हत्या कर दी।

Murder in Delhi: राजधानी दिल्ली के महिंद्रा पार्क इलाके में प्रेम संबंध की वजह से दोस्त की चाकू से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, रविवार को उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के महिंद्र पार्क इलाके में 33 वर्षीय मैकेनिक की उसके किराए के घर पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई।उन्होंने बताया कि पीड़ित जाहिद अपने हत्यारे को जानता था, जिसकी पहचान रवि के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच एक महिला को लेकर अनबन हुई थी।

इलाज के दौरान जाहिद की मौत, आरोपी का इलाज जारी

सूचना मिलते ही पुलिस रवि के बताए हुए ठिकने पर पहुंची। रवि ने खुद ही दरवाजा खोला उसके बाद दोनों को पुलिस ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने जाहिद को मृत घोषित कर दिया। जबकि रवि का फिलहाल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

हत्या की वजह अवैध संबंध

दिल्ली पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार शाम 4 बजे महिंद्रा पार्क पुलिस स्टेशन में चाकूबाजी की घटना के बारे में पीसीआर कॉल मिली थी। आगे कहा कि जाहिद और रवि एक महिला को जानते थे, जो चाकूबाजी के समय घर पर मौजूद थी। जाहिद ने महिला को रवि के साथ उसके घर पर देखा था। इसको लेकर दोनों के बीच बहस हुई, तभी रवि ने जाहिद को चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। रवि को भी कई चोटें आई है।

मृतक कागज काटने की मशीन का मैकेनिक

दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया है कि आरोपी अभी अस्पताल में ही है। वहां से छुट्टी मिलने के बाद रवि और घटना के समय मौके पर मौजूद महिला से पूछताछ की जाएगी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक कागज काटने की मशीन का मैकेनिक था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story