Delhi-Haryana Weather: दिल्ली और हरियाणा के लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत, आंधी समेत झमाझम बारिश का अलर्ट

Haryana Delhi Weather
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Haryana Delhi Weather: दिल्ली में गरज के साथ बारिश काअनुमान लगाया गया है। वहीं हरियाणा के लोगों को भी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। कैसा रहेगा आज मौसम का हाल यहां पढ़िए...

Haryana Delhi Weather: दिल्ली NCR में चिलचिलाती गर्मी से लोगों को आज राहत मिलने की संभावना है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आज दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर-पश्चिम भारत में प्री-मानसून शुरू हो सकता है। बारिश समेत आंधी को लेकर भी संभावना जताई गई है। ऐसे में लोगों को लू के थपेड़ों से राहत मिलने के आसार है। दूसरी तरफ हरियाणा में जहां बीते कुछ दिनों पहले गर्मी ने लोगों को परेशान किया हुआ था, उन्हें भी चिलचिलाती धूप से छुटकारा मिलने की संभावना जताई गई है। IMD के मुताबिक राज्य में आंधी और बारिश की संभावना है। जानिए आज दिल्ली और हरियाणा में कैसा मौसम रहेगा।

दिल्ली-एनसीआर में चलेगी धूल भरी आंधी

दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर के कई राज्यों में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी है। इस बीच मौसम विभाग का कहना है कि आज भारत के विभिन्न हिस्सों में मौसम की स्थिति में बदलाव देखने को मिलेगा। देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश, आंधी, और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। हालांकि कुछ क्षेत्रों में गर्मी और लू का प्रकोप जारी रहेगा।

दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने धूल भरी आंधी, गरज-चमक और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। ऐसे में अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। बारिश के कारण गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। हवा की गुणवत्ता मध्यम स्तर पर रहेगी, और AQI 150-200 के बीच रहने की संभावना जताई गई है।

Also Read: दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच बारिश की बौछार, हरियाणा के इन जिलों में रहेगा 'लू' का प्रकोप

हरियाणा के इन तीन जिलों में होगी ज्यादा बारिश

हरियाणा के मौसम के हाल के बारे में बात करें तो यहां भी आंधी और बारिश आने की संभावना जताई गई है। दिल्ली से सटे क्षेत्रों में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश संभव है। मौसम विभाग ने कहा कि फिलहाल हरियाणा के तीन जिलों अंबाला, पंचकूला और यमुनानगर में बारिश की अधिक संभावना है, जबकि अन्य जिलों में भी आंशिक बादल और धूल भरी हवाएं चल सकती हैं। प्रदेश में 1 से 3 मई तक कई जिलों में बादल छाने, हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि रात का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई गई है।

Also Read: दिल्ली में इस हफ्ते 2 दिन मौसम रहेगा खराब, हरियाणा के इन 4 जिलों में चलेगी भयंकर 'लू'

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story