Delhi Election 2025: एक दिन में आचार संहिता उल्लंघन की 25 शिकायतें दर्ज, आयकर विभाग ने भी कसी कमर, टोल फ्री नंबर जारी

Delhi Assembly Elections 2025 Preparations of income tax and Election Comission
X
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। एक दिन में चुनाव आयोग के पास उल्लंघन की 25 शिकायतें आ चुकी हैं। आयकर विभाग ने भी चुनाव में कालेधन की रोक के लिए टोल फ्री नंबर जारी कर दिए हैं।

Delhi Election 2025: दिल्ली में पांच फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। 07 जनवरी 2025 को चुनाव आयोग ने इसकी घोषणा कर दी।
इस घोषणा के साथ ही राजधानी में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई। आचार संहिता लगने के मात्र एक दिन में ही चुनाव आयोग के पास उल्लंघन करने की 25 शिकायतें की गईं। इनमें से 19 शिकायतों को सही पाया गया।

वहीं दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर एलिस वाज ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ अहम बैठक की। इस बैठक के दौरान उन्होंने आदर्श आचार संहिता और चुनाव में कितना पैसा खर्च किया जा सकता है, इसके बारे में जानकारी दी।

28 लाख से 40 लाख रुपए हुई चुनाव व्यय राशि

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही चुनाव में व्यय राशि भी बढ़ाई गई है। जहां पहले प्रत्याशी विधानसभा चुनाव के लिए 28 लाख रुपए खर्च कर सकते थे, अब वे 40 लाख रुपए चुनाव प्रचार में खर्च कर सकेंगे। प्रत्याशियों को अपने खर्चे का पूरा हिसाब चुनाव आयोग को देना होगा। सीईओ ने निष्पक्ष और स्वतंत्र तरीके से चुनाव के लिए सभी नियमों का पालन करने के लिए निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें: केजरीवाल का नया दांव: दिल्ली चुनाव जीतने के लिए AAP ले रही संतों का सहारा? खुले मंच से किया ऐलान

आयकर विभाग ने भी कसी कमर

वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालेधन के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए आयकर विभाग ने भी कमर कस ली है। आयकर निदेशालय ने जांच के लिए कई व्यवस्थाएं की हैं। आयकर विभाग सुनिश्चित करेगा कि आचार संहिता के दौरान दिल्ली में चुनावी उद्देश्यों के लिए संदिग्ध बेहिसाब नकदी, कीमती सामान या संभावित सर्राफा न ले जाया जाए।

टोल फ्री नंबर जारी

इसके लिए निदेशालय ने सिविक सेंटर में सातों दिन 24 घंटे वाला नियंत्रण कक्ष शुरू किया है। ये नियंत्रण कक्ष सिविक सेंटर के सी ब्लॉक के भूतल पर बने कमरा नंबर-17 में बनाया गया है। विभाग की तरफ से टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं, जो, मोबाइल नंबर 9868502260, लैंडलाइन नंबर 011-23210293/294/325/326 है। इन टोल फ्री नंबर के जरिए दिल्ली विधानसभा चुनाव, 2025 के संबंध में कोई भी व्यक्ति नकदी, सर्राफा, कीमती सामान आदि के बारे में जानकारी दे सकता है। ये नियंत्रण कक्ष और टोल फ्री नंबर आदर्श आचार संहिता के दौरान लागू रहेंगे।

ये भी पढ़ें: 5 फरवरी को डाले जाएंगे वोट, यहां करें चेक...आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story