दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान प्रक्रिया संपन्न, आप-बीजेपी ने जीत का दावा, कांग्रेस बोली- रिजल्ट का इंतजार कीजिए

Delhi Elections 2025 Voting
X
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार शाम 6 बजे सभी 70 सीटों पर मतदान प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। वहीं 8 फरवरी को मतगणना होगी, जिसके बाद ही पता चल सकेगा कि दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी और किसे हार का सामना करना पड़ेगा?

Delhi Election 2025 Voting: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे मतदान थम चुका है। दिल्ली के मतदाताओं ने अपना निर्णय दे दिया है, जिसका खुलासा 8 फरवरी को किया जाएगा। 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान का परिणाम आएगा। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं। हालांकि दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी, ये तो चुनाव के नतीजे आने के बाद ही पता चल सकेगा। हालांकि कहा जा रहा है कि दिल्ली में भाजपा, आप और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। इस बीच भाजपा दिल्ली में 27 साल बाद वापसी का दावा कर रही है, तो वहीं आम आदमी पार्टी एक बार फिर जीत हासिल करके इतिहास रचने की फिराक में है। वहीं कांग्रेस नेताओं का भी कहना है कि दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनेगी, इसके लिए रिजल्ट तक का इंतजार कीजिए।

Delhi Voting Live Update

वोटिंग खत्म होने पर कितना रहा दिल्ली विधानसभा चुनाव का मतदान फीसद

शाम 6 बजे तक लगभग 60.44 फीसदी मतदाताओं ने अपना मतदान कर दिया है। सबसे ज्यादा मतदान मुस्तफाबाद विधानसभा सीट पर हुआ है। यहां पर अब तक लोगों ने 69 फीसदी मतदान किया है। वहीं दूसरे नंबर पर सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र है, जहां पर 68.70 फीसदी वोट डाले गए हैं।

शाम पांच बजे तक क्या है दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग फीसद

शाम पांच बजे तक 57.70 फीसदी मतदाताओं ने अपना मतदान कर दिया है। सबसे ज्यादा मतदान मुस्तफाबाद विधानसभा सीट पर हुआ है। यहां पर अब तक लोगों ने 66.68 फीसदी मतदान किया है। वहीं दूसरे नंबर पर सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र है, जहां पर 66.41 फीसदी वोट डाले गए हैं।

दिल्ली में दोपहर तीन बजे तक हुई 46.4 प्रतिशत वोटिंग

दिल्ली में दोपहर तीन बजे तक 46.4 फीसदी वोटिंग हुई है। चुनाव आयोग के आंकड़ों की मानें, तो मुस्तफाबाद विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है। यहां लोगों ने अब तक 56.12% वोट डाले है। इसके अलावा करोल बाग और चांदनी चौक में सबसे कम वोट डाले गए है। यहां करीब 40 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

आप सांसद संदीप पाठक ने स्लो वोटिंग का उठाया मुद्दा

आम आदमी पार्टी के सांसद संदीप पाठक ने लोगों से बड़ी संख्या में बाहर आकर वोट करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हमने विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में धीमी गति से मतदान होने का मुद्दा उठाया है।

सीलमपुर में बांग्लादेशियों के वोट करने की आशंका

सीलमपुर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनिल गौड़ ने कहा कि '300 से 400 फर्जी वोटर्स उत्तर प्रदेश के लोनी से लाए गए हैं। मुझे आशंका है कि ये बांग्लादेशी लोग हैं। इनमें महिलाएं भी हैं और पुरुष भी शामिल हैं। हमने फर्जी वोट डालने वाले लगभग 25 वोटर्स को पकड़ा है।'

लोकसभा सदस्य हर्ष मल्होत्रा ने आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना

हर्ष मल्होत्रा का कहना है कि आम आदमी पार्टी कानून का पालन नहीं करती है। कल आतिशी के सहयोगी से 5 लाख रुपए की वसूली की गई। लक्ष्मी नगर में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद गुंडों एक महिला भाजपा कार्यकर्ता के साथ मारपीट की। पुलिस ने इन घटनाओं का संज्ञान लिया है और उनके खिलाफ FIR भी दर्ज कर ली है। अब आम आदमी पार्टी के लोगों को चिंता है और वो माहौल खराब करने के लिए झगड़े पैदा करना चाहते हैं।

अरविंद केजरीवाल ने पूछा बूथ एजेंट्स को बंदी बनाकर कैसे रख सकते हो

दिल्ली में वोटिंग के बीच आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बूथ एजेंट्स को केंद्र के अंदर बंदी बनाकर रखा जा रहा है। ये तो हद हो गई है कि रिलीवर को कैसे अंदर नहीं जाने दोगे? अंदर वाले बूथ एजेंट को अगर टॉयलेट जाना है तो क्या उसे बंदी बनाकर रखा जाएगा। उसकी जगह रिलीवर तो जाएगा। ये तो ह्यूमन राइट्स का उल्लघंन है। आप बूथ एजेंट्स को बंदी बनाकर कैसे रख सकते हैं।

आप सांसद राघव चड्डा ने लगाया बड़ा आरोप

आप सांसद राघव चंड्डा ने कहा है कि रिलीवर और पोलिंग एजेंट दोनों को पोलिंग एजेंट का दर्जा दिया जाता है। लेकिन, नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में कई जगहों से ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि रिलीवर को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। मतदान केंद्र के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी AAP के रिलीवर को अंदर नहीं जाने दे रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि अगर रिलीवर अंदर नहीं गया और हमारा पोलिंग एजेंट बाहर नहीं आएगा। इससे हमें नहीं पता चल सकेगा कि कितनी वोटिंग हुई?। राघव चड्ढा ने कहा कि न ही ये पता चलेगा कि बूथ पर फर्जी वोटिंग या किसी तरह का विवाद तो नहीं था। ईवीएम ठीक से काम कर रही है या नहीं, ये सारी बातें आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आ सकतीं। इसलिए, मैं पूरे प्रशासन से मांग करता हूं कि हमने जिला निर्वाचन अधिकारी से भी बात की है, हमने उनसे अनुरोध किया है कि हमारे रिलीवर को अंदर जाने की परमिशन दी जाए। सभी को एक समान अवसर होना चाहिए और जो वोटर किसी भी पार्टी को वोट देना चाहता है, उसे उस पार्टी को वोट देने की परमिशन दी जानी चाहिए।''

राघव चड्ढा ने आगे कहा कि अब अगर आखिरी दिन कोई हस्तक्षेप हुआ और कोई गुंडागर्दी हुई तो ये अच्छा नहीं है। हमने ये सारी बातें भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त, मुख्य चुनाव अधिकारी दिल्ली और डीएम को भी लिखित में दे दी है।

क्या मुस्तफाबाद सीट आज तोड़ेगी बल्लीमारान की जनता का रिकॉर्ड

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में बल्लीमारान विधासनभा सीट पर सबसे ज्यादा मतदान हुआ था। इस सीट पर 62.75 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इस बार के विधानसभा चुनाव में मुस्ताफाबाद सीट पर 1 बजे तक 42.55% वोटिंग हुई है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि 2025 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर सबसे ज्यादा वोट डाले जाएंगे।

दिल्ली में दोपहर एक बजे तक हुई 33.31%

दिल्ली में दोपहर 1 बजे तक 33.31% वोटिंग हुई है। वहीं मुस्तफाबाद सीट पर सबसे ज्यादा वोट डाले गए हैं। यहां 42.55% वोटिंग दर्ज की गई है।

सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस पर लगाया आरोप

ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस चिराग दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर लोगों को वोट डालने से रोकने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि आप चुनाव को प्रभावित करने के लिए सुबह से यहां खड़े हैं। यहां बैरिकेड्स क्यों लगाए गए हैं? दिल्ली पुलिस के किसी वरिष्ठ अधिकारी ने उन्हें बैरिकेड्स के निर्देश दिए है। यह सब गरीब ग्रामीणों को परेशान करने के लिए किया जा रहा है। जहां भी AAP का गढ़ है, वहां पर मालवीय नगर एसीपी और SHO यह सब खुलेआम कर रहे हैं। SHO ने कल रात हमारे निजी परिसरों पर भी छापा मारा। यहां 21,000 लोगों ने वोट डाले। पुलिस चिराग दिल्ली के सभी 17-18 मतदान केंद्रों पर ऐसा कर रही है।" लोग वोट डालने के लिए न तो मेट्रो से आ सकते हैं और न ही सड़कों पर.. क्या वीरेंद्र सचदेवा या राष्ट्रपति मुर्मू मतदान केंद्र से 200 मीटर दूर कार से उतरे थे।

जंगपुरा सीट पर सिसोदिया ने लगाया पैसे बांटने का आरोप

दिल्ली में मतदान के बीच सीलमपुर और जंगपुरा विधानसभा सीट पर झगड़ा होने की खबर सामने आ रही है। जंगपुरा से AAP उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने एक बिल्डिंग में BJP कार्यकर्ताओं पर पैसे बांटने का आरोप लगाया है। जिसके बाद सिसोदिया की दिल्ली पुलिस से भी बहस हो गई है।

सीलमपुर में बीजेपी ने लगाया फर्जी वोटिंग करने का आरोप

बीजेपी ने सीलमपुर विधानसभा सीट पर फर्जी वोटिंग होने का दावा किया है। भाजपा नेताओं का आरोप है कि कुछ महिलाओं ने बुर्के पहनकर फर्जी वोटिंग की है।

प्रियंका गांधी ने डाला वोट

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी लोधी एस्टेट के अटल आदर्श विद्यालय स्कूल में अपना वोट डाला।

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने डाला वोट

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने वोट डाला। उन्होंने का कि आप ने दिल्ली को बीमार बना दिया है। उन्होंने दिल्ली को लूट लिया। अब हम काम करेंगे। अब दिल्ली की जनता हमें मौका देने जा रही है। हम पैसा नहीं बांट रहे हैं और ना हम शराब नहीं बांट रहे हैं। दिल्ली के लोगों को अपने घरों से बाहर आना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा वोटिंग होनी चाहिए।

दिल्ली की इन सीटों पर हुई इतनी 11 बजे तक फीसदी वोटिंग

बल्लीमारान में 17.58, बुराड़ी में 20.14, चांदनी चौक में 13.27, करोल बाग में 11.00, मटिया महल में 16.40, सदर बाजार में 16.30, तिमारपुर में 15.24, गांधी नगर में 18.22, कोंडली में 22.08, कृष्णा नगर में 18.20, लक्ष्मी नगर में 18.7, पटपड़गंज में 20.50, त्रिलोकपुरी में 22.43, दिल्ली कैंट 18.90, ग्रेटर कैलाश में 16.26, नई दिल्ली में 17.56, आर.के पुरम में 16.26, राजिंदर नगर में 16.25,आदर्श नगर में 15.95, मालवीय नगर में 16.26, महरौली में 16.80, बदरपुर में 21.91, जंगपुरा में 18.13, कालका जी में 16.28 वोटिंग हुई है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव के लिए मतदान रफ्तार में तेजी: केजरीवाल, आतिशी और मनीष की सीट पर क्या है हाल, जानें सभी 70 सीटों की वोटिंग परसेंटेज?

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी डाला वोट

दिल्ली के पूर्व सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी वोट डाला। वह लेडी इरविन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वोट डालने पहुंचे। इसके साथ ही उनके माता-पिता, पत्नी और बेटे ने भी इसी स्कूल में वोट डाला

साउथ दिल्ली में पकड़े गए दो फर्जी मतदाता

दिल्ली में वोटिंग के बीट साउथ दिल्ली में दो फर्जी वोटर्स पकड़े गए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों किसी और की पर्ची पर वोट डालने आए थे।

दिल्ली में 11 बजे तक हुआ 19.95 % मतदान

राजधानी दिल्ली में सुबह 11 बजे तक 19.95% मतदान हुआ है। जबकि, 9 बजे तक केवल 8.03% वोटिंग ही हुई थी। पहले चार घटों में पहले 4 घंटे में दिल्ली की मुस्तफाबाद, संगम विहार और सीलमपुर विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है।

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने डाला वोट

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के पिता ने डाला वोट

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के पिता गोबिंद राम केजरीवाल भी वोट डाने पहुंचे। थोड़ी देर में अरविंद केजरीवाल भी अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचेंगे।

मुस्तफाबाद विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा वोटिंग, कौन-कौन हैं यहां उम्मीदवार

दिल्ली की मुस्तफाबाद पर 9 बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है। यहां अभी तक 12.17% मतदान हुआ है। इस सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। यह सीट इसलिए चर्चा में हैं क्योंकि बीजेपी ने अपने करावल नगर से पांच बार के विधायक मोहन सिंह बिष्ट को इस विधानसभा क्षेत्र में उतारने का रिस्क लिया है। इसके अलावा इसमें ओवेसी की AIMIM ने ताहिर हुसैन (Tahir Hussain Assembly Seat) को मैदान में उतारा है, वह 2020 के दिल्ली दंगों के आरोपी है और अभी जेल में बंद है। हालांकि, उन्हें पैरोल कस्टडी में चुनाव प्रचार करने का मौका दिया गया था। वहीं AAP ने यहां से आदिल अहमद खान और कांग्रेस ने पूर्व विधायक मेहदी के बेटे हसन मेहदी को टिकट दिया है। इस सीट पर बीजेपी ने हिंदू कैंडिडेट उतारा है। जबकि, अन्य पार्टियों ने मुस्लिम प्रत्याशियों पर भरोसा जताया है।

मनीष सिसोदिया ने डाला वोट

आम आदमी पार्टी के जंगपुरा सीट से उम्मीदवार और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने वोट डाला। उन्होंने दिल्ली की जनता से वोट डालने की अपील की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में शिक्षा की क्रांति जीतेगी।

बाबरपुर विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी गोपाल राय ने डाला वोट

आम आदमी पार्टी के बाबरपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार गोपाल राय ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला। उन्होंने कहा कि मैंने आज काम की राजनीति को वोट किया है और मेरी आप सभी लोगों से अपील है कि काम की राजनीति को खुद भी वोट करें और अपने दोस्तों, परिवार के लोगों और पड़ोसियों को भी मतदान जरूर कराएं।

दिल्ली की सीएम आतिशी ने किया बीजेपी पर फिर किया हमला

दिल्ली की सीएम आतिशी ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि दिल्ली का ये चुनाव सिर्फ चुनाव नहीं है, ये धर्मयुद्ध है। यह अच्छे और बुरे के बीच की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि एक तरफ पढ़े-लिखे लोग हैं जो विकास के लिए काम कर रहे हैं और दूसरी तरफ वे लोग हैं जो गुंडागर्दी कर रहे हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि लोग काम करने वालों को वोट देंगे, गुंडों को नहीं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस खुलेआम बीजेपी के लिए काम कर रही है।

दिल्ली में आठ फरवरी को बनेगी बीजेपी की सरकार

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार परवेश वर्मा ने अपना वोट डाल दिया है। उन्होंने वोट डालने के बाद मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में आएं और मतदान करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 8 फरवरी को AAP ईवीएम पर भी सवाल उठाएगी। उन्होंने दावा किया है कि आठ फरवरी को दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। सभी लोग भाजपा सरकार बनाने के लिए वोट कर रहे हैं, उस दिन - कमल खिलेगा और अरविंद केजरीवाल अपनी जमानत भी खो देंगे। वहीं जब उनसे पूछा गया कि अगर बीजेपी जीतती है तो क्या वह बीजेपी के सीएम पद के लिए उम्मीदवार होंगे, उन्होंने मुस्कुराकर कहा कि आप मुझसे ऐसा सवाल पूछ रहे हैं जिसका जवाब मैं नहीं दे सकता।'

दिल्ली में सुबह 9 बजे तक 8.03% हुई वोटिंग (8.10% voter turnout recorded till 9 am)

दिल्ली में 9 बजे तक 8.03% वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा मतदान मुस्तफाबाद सीट पर हुआ है। यहां अभी तक 12.17% वोट डाले गए हैं। इसके अलावा करोल बाग में सबसे कम वोट डाले गए हैं। यहां सिर्फ 4.49% मतदान हुआ है। वहीं चांदनी चौक में 4.53%, नई दिल्ली विधानसभा में 7 फीसदी, जंगपुरा में 7.5% और कालकाजी में 6.2% वोट डाले गए हैं।

वोट डालने के बाद क्या बोले दिल्ली के एलजी

वोट डालने के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि दिल्ली के लोग बड़ी संख्या में वोट करेंगे और अपनी सरकार चुनेंगे। यह महत्वपूर्ण भी है क्योंकि यह तय करता है कि आप अपने शहर, राज्य में क्या चाहते हैं। दिल्ली में कई चीजें हैं जो लोगों के रडार पर हैं। प्रदूषण एक बड़ा मुद्दा है, कूड़े के पहाड़ एक बड़ा मुद्दा है, यमुना की सफाई एक बड़ा मुद्दा है। ऐसे कई मुद्दे हैं जो मुझे लगता है कि जनता को ध्यान में रखना होगा। मुझे यकीन है कि लोग इन सभी मुद्दों को ध्यान में रखकर वोटिंग कर रहे हैं।"

दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने डाला वोट

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने राज निवास मार्ग स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डाला वोट

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति संपदा के डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय में वोट डाला। वोट डालने के बाद राष्ट्रपति अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुई नजर आईं।

दिल्ली में सुबह 9 बजे तक कहां कितनी हुई वोटिंग (District Name AND Voters Turnout Trend)

डिस्ट्रिक्ट 9 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
सेंट्रल दिल्ली 6.67 प्रतिशत
पूर्वी दिल्ली 8.21 प्रतिशत
नई दिल्ली 6.51 प्रतिशत
उत्तरी दिल्ली 7.12 प्रतिशत
उत्तर पूर्वी दिल्ली 10.70 प्रतिशत
उत्तर पश्चिम दिल्ली 7.66 प्रतिशत
शहादरा 8.92 प्रतिशत
दक्षिण पूर्वी 8.36 प्रतिशत
दक्षिण पश्चिम 9.34 प्रतिशत
पश्चिम दिल्ली 6.76 प्रतिशत

वोट डालने पहुंचे राहुल गांधी

लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपना वोट डालने के लिए निर्माण भवन स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचे।

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने डाला वोट

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और उनकी पत्नी क्योको जयशंकर ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं शुरुआती मतदाता रहा हूं और मुझे लगता है कि जनता बदलाव के मूड में है।

मालवीय नगर से बीजेपी उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने डाला वोट

मालवीय नगर से बीजेपी उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने वोट डाला। उन्होंने कहा कि मैंने दिल्ली चुनाव के लिए अपना वोट डाल दिया है। यह तय है कि दिल्ली में कमल खिलेगा। जिस तरह से मुख्यमंत्री आतिशी के पीए को पैसे के साथ पकड़ा गया, वे जो गुंडागर्दी कर रहे हैं, यह सब अब नहीं चलने वाला है। दिल्ली के लोग सब कुछ समझ गए हैं। बड़ी संख्या में वोटर्स मतदान केंद्रों पर आ रहे हैं, यह स्पष्ट संकेत है कि बीजेपी जीतने जा रही है

वोटिंग के बीच आम आदमी पार्टी के जंगपुरा उम्मीदवार मनीष सिसोदिया कालकाजी मंदिर पहुंचे

आम आदमी पार्टी के जंगपुरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया कालकाजी मंदिर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने पूजा अर्चना की है।

नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने डाला वोट

कांग्रेस की अलका लांबा ने डाला वोट

कांग्रेस की कालकाजी विधानसभा सीट से उम्मीदवार अलका लांबा सुबह-सुबह ही वोटिंग करने पहुंच गई हैं।

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने डाला वोट

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनेगी। दिल्ली की जनता विकसित दिल्ली के लिए वोट करने जा रही है। दिल्ली में अपनी हार स्वीकार कर केजरीवाल गुंडागर्दी कर रहे हैं।

यमुना घाट पहुंचे बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा

बीजेपी के नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा यमुना घाट पहुंचे। उन्होंने कहा कि हम आज यमुना मैया के घाट पर आए हैं। हमने यहां पूजा की और आशीर्वाद मांगा। हमारी प्राथमिकता यमुना को साफ करना होगी। मैं दिल्ली के लोगों से कहना चाहता हूं कि एक अच्छी सरकार बनाएं। प्रवेश वर्मा ने कहा कि उन्हें (अरविंद केजरीवाल) 11 साल का मौका मिला है। लेकिन, आज लोगों को समझ आ गया है कि उनके साथ धोखा हुआ है और वो सब झूठ था और इस बार दिल्ली के लोग उनके झूठ में नहीं फंसेंगे।

दिल्ली में सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू

दिल्ली में सभी 70 विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है, जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा।

किस पार्टी से कितने उम्मीदवार

आम आदमी पार्टी - AAP ने सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं। आप ने अपना मुख्यमंत्री चेहरा अरविंद केजरीवाल को बनाया है। अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि चुनाव जीतने के बाद मनीष सिसोदिया दिल्ली के डिप्टी सीएम होंगे।

कांग्रेस - कांग्रेस ने भी आप की तरह सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए है। हालांकि, कांग्रेस ने कोई सीएम चेहरा घोषित नहीं किया है। कांग्रेस के नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार संदीप दीक्षित चर्चा में हैं। वे पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे हैं और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

बीजेपी: दिल्ली चुनाव के लिए भाजपा ने 68 सीटों पर अपने कैंडिडेट उतारे हैं, जबकि दो सीटें अपनी सहयोगी पार्टियों को दी हैं। इसमें जनता दल- यूनाइटेड (JDU) ने बुराड़ी और लोक जनशक्ति पार्टी- रामविलास (LJP-R) ने देवली सीट से अपने उम्मीदवार घोषित किए है। बीजेपी ने भी अपना सीएम चेहरा घोषित नहीं किया है। बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा और रमेश बिधूड़ी काफी चर्चा में हैं। प्रवेश वर्मा आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं भाजपा के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी आतिशी के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं।

सीपीआई : कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) ने छह उम्मीदवार दिल्ली विधानसभा में उतारे हैं। इसके अलावा कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया- मार्क्सिस्ट (CPM) और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया- मार्क्सिस्ट लेनिनिस्ट (CPI-ML) ने भी 2-2 सीटों पर अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं।

एनसीपी: महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने भी दिल्ली में 30 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। हालांकि, शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे ने सभी सीटों पर बीजेपी को समर्थन दे दिया है।

बीएसपी: उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख ने भी दिल्ली की सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं।

AIMIM: इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) भी 12 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। पार्टी के मुस्तफाबाद से उम्मीदवार ताहिर हुसैन काफी चर्चा में रहे। वह दिल्ली दंगे के आरोपी है और जेल में सजा काट रहे हैं। हालांकि, कोर्ट से उन्हें कस्टडी पैरोल मिलने के बाद उन्होंने अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया।

delhi assembly election voting live updates
दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी।

पिछले तीन चुनावों में आप बीजेपी और कांग्रेस का प्रदर्शन

साल आप बीजेपी कांग्रेस
2013 28 31 08
2015 67 03 00
2020 62 08 00



दिल्ली में वोटर्स का आंकड़ा

कुल वोटर्स पुरुष वोटर महिला वोटर ट्रांसजेंडर
1.55 करोड़ 83,49,645 71,73,952 1,261



उम्र के हिसाब से प्रत्याशियों की संख्या

उम्र (साल) पुरुष प्रत्याशियों संख्या महिला प्रत्यशियों की संख्या
80 से 90 03 00
70 से 79 24 00
60 से 69 95 07
50 से 59 148 15
40 से 49 183 41
30 से 39 120 27
20 से 29 28 06



पोलिंग स्टेशन की संख्या
मॉडल पोलिंग स्टेशन -210
महिला/पिंक पोलिंग स्टेशन -70
दिव्यांग पोलिंग स्टेशन -70
यूथ पोलिंग स्टेशन -70

दिल्ली में पिछले विधानसभा में कितने थे वोटर्स

दिल्ली में 2020 के विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार करीब 7.26 लाख वोटर्स बढ़ें है। वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव की तुलना में 3.10 लाख वोटर्स बढ़े हैं। जब साल 2020 का दिल्ली में चुनाव हुआ था। उस समय दिल्ली के वोटर्स 1.47 करोड़ वोटर्स थे। वहीं साल हुए लोकसभा चुनाव के समय दिल्ली में मतदाताओं की संख्या 1.52 करोड़ से अधिक थी।

किस हिसाब से बटी है दिल्ली की विधानसभा सीटें

बता दें कि दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीट है, जिन पर आज चुनाव हो रहा है। सबसे ज्यादा विधानसभा सीटें नॉर्थ दिल्ली डिस्ट्रिक्ट में आती हैं। यहां आठ सीटें है। इसके अलावा सेंट्रल दिल्ली, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली, वेस्ट दिल्ली, साउथ वेस्ट दिल्ली और साउथ ईस्ट दिल्ली में सात-सात विधानसभा सीटें हैं।वहीं न्यू दिल्ली और ईस्ट दिल्ली डिस्ट्रिक्ट में छह-छह विधानसभा सीटें हैं। इसके अलावा साउथ दिल्ली, शाहदरा और नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में 5-5 सीटें आती हैं।

ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल की बढ़ीं मुश्किलें : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री पर यमुना जल मामले में हरियाणा में एक और केस दर्ज

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story