दिल्ली पुलिस ने अरेस्ट किया तस्कर: हाशिम बाबा गैंग को हथियार करता था सप्लाई, ऐसे आरोपी तक पहुंची क्राइम ब्रांच

delhi crime news smuggler who supplied weapons to the Hasim Baba gang was arrested by crime branch
X
पुलिस ने हथियार तस्कर को किया अरेस्ट।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने हाशिम बाबा गैंग को हथियार सप्लाई करने वाले एक तस्कर को अरेस्ट कर लिया है। आरोपी की पहचान विशाल उर्फ अभी (26) के रुप में हुई है।

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हाशिम बाबा गैंग को हथियार सप्लाई करने वाले तस्कर को अरेस्ट किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने चार पिस्टल और 12 कारतूस बरामद किए है। फिलहाल, पुलिस ने तस्कर के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है और अब टीम उससे हथियार लेने वाले बाबा गैंग के गुर्गों की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, क्राइम ब्रांच की ईस्टर्न रेंज (1) टीम को रविवार को सूचना मिली थी कि हाशिम बाबा गैंग को हथियार सप्लाई करने वाला एक तस्कर आज दोपहर हथियार देने के लिए गाजीपुर की पेपर मार्केट के पास आएगा। इसके बाद पुलिस के आलाधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई और एक टीम का गठन किया गया। टीम मार्केट के पास पहुंच गई और तस्कर को पकड़ने के लिए जाल बिछा लिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोपहर करीब पौने 2 बजे एक शख्स बैग लेकर वहां आया।

ये भी पढ़ें- Kerala: बॉयफ्रेंड की हत्या के मामले में 24 साल की लड़की को फांसी की सजा, कोर्ट ने कहा- यह रेयरेस्ट ऑफ द रेयर केस

मुखबिर ने तुरंत आरोपी की ओर से इशारा किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को घेरकर पकड़ लिया। इसके बाद आरोपी के बैग की तलाशी ली गई तो उसमें एक पिस्टल, 3 देसी पिस्टल और 12 कारतूस बरामद हुए। जिसके बाद उसे अरेस्ट कर लिया गया है। अभी पुलिस की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

हाशिम बाबा गैंग के जैदी को सप्लाई कर रहा था हथियार
जांच में पुलिस को पता चला है कि आरोपी अभी कई केस में वॉन्टेड है। वह हाशिम बाबा गैंग के गुर्गे जैदी व अन्यों को हथियार दे रहा था। ये आरोपी इन्हीं हथियार के बल पर दिल्ली में वारदात करते हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर जैदी और अन्य आरोपियों को पता लगाने में जुटी हुई है। जिस कारण मामले में कई और आरोपियों के गिरफ्तार होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- Delhi Elections 2025: बीजेपी नेता कैलाश गहलोत का बड़ा दावा, दिल्ली में आएगी भाजपा सरकार, आम आदमी पार्टी होगी साफ

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story