Delhi Crime: द्वारका में मेट्रो स्टेशन के पास पेड़ से लटकी मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

Delhi Crime
X
प्रतीकात्मक फोटो
Delhi Crime: दिल्ली के द्वारका में मेट्रो स्टेशन के पास पेड़ से लटकी लाश पाई गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Delhi Suicide: दिल्ली के द्वारका नॉर्थ इलाके में एक पुरुष की पेड़ से लटकी लाश पाई गई। शुरुआती जांच में पुलिस इस घटना को खुदकुशी मानकर चल रही है। मृतक की पहचान 48 वर्षीय रमेश के तौर पर हुई। वह भरत विहार एरिया में रहता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीडीयू भेज दिया है।

मेट्रो स्टेशन के पास पेड़ से लटकी मिली लाश

पुलिस के मुताबिक, गेट नंबर एक सेक्टर 14 मेट्रो स्टेशन द्वारका के नजदीक एक व्यक्ति के पेड़ पर लटके होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची। क्राइम टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। इसके बाद लाश को पेड़ से नीचे उतार पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस को पता चला है कि मृतक स्नैक्स बेचने का काम करता था। पुलिस को मामले में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। किसी भी अंतिम नतीजे पर पहुंचने से पहले पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

इस संबंध में पुलिस ने अधिकारियों ने बताया कि द्वारका नॉर्थ थाने में 15 जून को एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी, जिसमें बताया गया था कि एक व्यक्ति द्वारका सेक्टर 14 मेट्रो स्टेशन के सामने पार्क में पेड़ से लटककर आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा है। जब पुलिस वहां पहुंची तब व्यक्ति पेड़ से लटका हुआ मिला।

क्राइम टीम ने घटनास्थल की जांच कर ली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस आत्महत्या के कारण का पता लगाने के प्रयास में जुटी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story