दिल्ली हादसा: बुराड़ी की झील में नहा रहे 4 बच्चे डूबे, एक की हुई मौत, इलाके में मचा हड़कंप

child sink
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Delhi Burari Hadsa: दिल्ली में डूबने से एक और बच्चे की मौत हो गई है। यह घटना दिल्ली के बुराड़ी से सामने आई है। बच्चा झील में नहाने के लिए गया था।

Delhi Burari Hadsa: दिल्ली के बुराड़ी में बड़ा हादसा हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी में जलभराव के कारण डूबने से या फिर करंट लगने से इन दिनों कई लोगों की मौत हो रही है। अब बुराड़ी में भी कुछ ऐसा ही हादसा देखने को मिला है। बुराड़ी की झील में में आज यानी सोमवार को 4 बच्चे नहाने के लिए गए थे। इनमें से 2 बच्चे अधिक गहरे पानी में चले गए थे, जिसके कारण वह डूब गए हैं। बाकी के 2 बच्चे कम पानी में नहा रहे थे, वह सही सलामत बाहर आ गए, लेकिन 2 अन्य बच्चे डूब गए। आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और दोनों बच्चों को बाहर निकाला।

11 साल का था मृतक मासूम

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। उनमें से एक बच्चे को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है। पुलिस को जानकारी सिर्फ एक बच्चे की डूबने की मिली थी, लेकिन जब मौके पर पहुंची तो मालूम हुआ कि यहां 4 बच्चे डूब रहे थे। दिल्ली पुलिस की क्राइम टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और मौके पर साक्ष्य जब्त किए हैं। जो 4 बच्चे नहाते समय झील में डूबे थे उनमें से 3 बच्चों की उम्र 12 साल हैं, जबकि एक बच्चा 11 साल का था, जिसकी मौत हो गई है, वह ए-ब्लॉक कौशिक बुराड़ी दिल्ली का रहने वाला था।

कल भी हुई थी एक बच्चे की डूबने से मौत

इसके अलावा जो 3 बच्चे डूबे थे, उनमें से 2 बच्चे गोकुल धाम सोसायटी कौशिक एन्क्लेव के रहने वाले हैं, जबकि एक अन्य बच्चा एसटीआर निवासी कौशिक एन्क्लेव का रहने वाला है। बताते चलें कि ऐसी ही घटना कल भी देखने को मिली थी। इस दौरान पार्क में खेलने गए नाबालिक की गड्ढे में गिरकर मौत हो गई। यह घटना रोहिणी की है, जहां एक बच्चा हमेशा की तरह पार्क में खेलने गया था, लेकिन पार्क में एक बड़े गड्ढे में पानी भरे होने के कारण उन्हें पता नहीं चल सका और वह उसी गड्ढे में गिर गया, जिससे बच्चे की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:- Delhi Traffic Advisory: 13 अगस्त को राजधानी के कई रास्ते रहेंगे बंद, स्वतंत्रता दिवस को लेकर होगा रिहर्सल, यहां देखें पूरी लिस्ट

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story