Delhi Elections 2025: दिल्ली में गाड़ी से 8 लाख रुपये, शराब और AAP के पर्चे बरामद, कार पर लिखा है 'पंजाब सरकार'

cash, and AAP pamphlets recovered from PB Number car
X
दिल्ली पुलिस ने कार से आठ लाख रुपये, शराब की बोलतें और आप के पर्चे बरामद किए है।
दिल्ली पुलिस ने बुधवार को एक पंजाब नंबर की कार से कैश और शराब की बोतलें बरामद की है। वहीं इस कार से आम आदमी पार्टी के पर्चे भी बरामद हुए है। जिसके बाद से बीजेपी ने आप को घेरना शुरू कर दिया है।

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पुलिस ने बुधवार को एक पंजाब नंबर (PB Number Plate) कार से लाखों का कैश और शराब की बोतलें बरामद की है। खबरों की मानें, तो पुलिस की टीम को यह कार पंजाब भवन के पास खड़ी मिली है। इस पर पंजाब सरकार लिखा हुआ है और आम आदमी पार्टी के पर्चे मिले है। जिसके बाद इस मामले में सिसायस तेज हो गई है। बीजेपी ने AAP को घेरना शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें- Delhi VS Haryana: नायब सैनी ने पिया यमुना का पानी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में दिल्ली पुलिस ने तिलक मार्ग पुलिस स्टेशन में कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि गाड़ी से करीब 8 लाख रुपये कैश बरामद हुआ है। इसके अलावा शराब की जो बोतलें मिलीं, उनके अंदर स्टीकर लगा हुआ है, जिससे पता चलता है कि वे पंजाब की हैं। जिससे पुलिस को शक है कि यह शराब पंजाब से दिल्ली लाई गई है। वहीं इस मामले में डीसीपी नई दिल्ली का कहना है कि आज हमें एक गाड़ी मिली है जिस पर पंजाब नंबर प्लेट है और उस पर 'पंजाब सरकार' लिखा है। एफएसटी के साथ जांच करने पर हमें उसमें कुछ लाख नकद, कई शराब की बोतलें और आप के पर्चे मिले। फिलहाल, मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें- Delhi ELection: महाकुंभ भगदड़ कांड के बाद CM योगी का दिल्ली चुनाव प्रचार कार्यक्रम स्थगित, सियासी संग्राम तेज

बीजेपी ने आप पर साधा निशाना

वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी ने आप पर निशाना साधा है। इस मामले में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा ने कहा कि कल 2,069 बोतलें बरामद और आज पटेल नगर से पकड़ी गई पंजाब में ही निर्मित शराब की 40 पेटी शराब बोतले हों। एक ही ओर इशारा करती हैं कि पंजाब और दिल्ली सरकार की मिलीभगत से चुनाव के लिए "आप" का बंदोबस्त हो रहा है। इसलिए मुख्य चुनाव अधिकारी को दिल्ली की सीमाओं पर सतर्कता बढ़ाएं और दिल्ली पुलिस व आबकारी विभाग को सख्त कार्रवाई का निर्देश दें।

ये भी पढ़ें-Maha Kumbh Stampede History

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story