दिल्ली विधानसभा चुनाव: सीएम आतिशी ने बिधूड़ी के बेटे पर लगाया धमकाने का आरोप, बीजेपी नेता बोले- हार की बौखलाहट में संयम न खोएं

Delhi Assembly Election 2025 CM Atishi Says Ramesh Bidhuri son threatening people BJP leader reply
X
आतिशी ने फोटो शेयर कर लगाया आरोप।
दिल्ली की सीएम आतिशी ने कालकाजी सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के बेटे पर लोगों को धमकाने और विधानसभा क्षेत्र में घूमने का आरोप लगाया है। इसके बाद बिधूड़ी ने पलटवार किया है और इसे हार बौखलाहट बताया है।

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार भले ही थम गया हो, लेकिन आरोप-प्रत्यारोप का दौर अभी भी जारी है। इसी बीच दिल्ली की सीएम आतिशी ने कालकाजी सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के बेटे और भतीजों पर आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप लगाए हैं। जिसके बाद रमेश बिधूड़ी ने पलटवार किया है और इसे हार की बौखलाहट बताया है। आइए जानते हैं कि ये पूरा मामला क्या है।

दरअसल, दिल्ली की सीएम आतिशी ने सोमवार की रात एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने एक लड़के की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए मनीष बिधूड़ी जी,जो रमेश बिधूड़ी जी के भतीजे हैं। वो कालकाजी के वोटर ना होते हुए भी कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में घूम रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि प्रशासन कार्यवाही करेगा। इसके बाद आतिशी ने दूसरा ट्वीट किया और उन्होंने लिखा कि मुझे अभी पता चला है कि मनीष बिधुड़ी रमेश बिधूड़ी के भतीजे नहीं बल्कि बेटे हैं। वहीं आतिशी ने ये भी आरोप लगाया कि रमेश बिधूड़ी के बेटे मनीष बिधूड़ी अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर लोगों को धमका रहे हैं।उन्होंने ये भी दावा किया कि उनकी शिकायत के बाद पुलिस उन्हें उठा ले गई है। उम्मीद है कि प्रशासन इस पर कार्रवाई करेगा।

रमेश बिधूड़ी ने आतिशी का किया पलटवार

वहीं रमेश बिधूड़ी ने आतिशी के आरोपों का पलटवार करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि आतिशी हार की बौखलाहट में केजरीवाल की तरह कुछ भी मत कहें और स्वार्थ में संवैधानिक पद की गरिमा को तार तार ना करें। बिधूड़ी ने कहा कि उनके दो बेटे हैं, बड़ा दिल्ली हाई कोर्ट में एडवोकेट है और उनका छोटा बेटा मेकेनिकल इंजीनियर है, जो विदेश में एक कंपनी का वाइस-प्रेसिडेंट है और वह वहीं हैं।

बिधूड़ी ने आगे लिखा कि हार की बौखलाहट से आप अपना संयम ना खोएं और लोकतंत्र में भरोसा रखें। कुछ दिन पहले भी आप LIVE आईं थी और कोई फोटो दिखा कर उसे मनीष बिधूड़ी बोल रही थी और आज किसी और को मनीष बिधूड़ी बता रही हैं। दिल्ली चुनाव प्रचार अब खत्म हो गया है और अब जनता को निर्णय लेने दें।

आतिशी और बिधूड़ी के बीच है कड़ा मुकाबला

बता दें कि दिल्ली की कालकाजी विधानभासीट पर सीएम आतिशी का सामना बीजेपी के रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा से होगा। इस सीट से कुल 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। हालांकि, आतिशी और रमेश बिधूड़ी लगतार एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें-Haryana Weather Today: हरियाणा के इन 5 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story