Delhi Pollution: दिल्ली वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, साफ हुई राजधानी की हवा, GRAP पाबंदी को हटाया गया

Delhi pollution
X
Delhi pollution
Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कम हुआ है। पिछले 2-3 दिनों से दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार हुआ है, जिसके कारण CAQM ने ग्रैप की सभी पाबंदियों को हटा दिया है।

Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण बहुत बड़ी समस्या है। दिल्ली की गिनती वायु प्रदूषण के मामले में सिर्फ भारत के ही नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में होता है। खासकर ठंड के मौसम में दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक तो 400 के पार भी पहुंच जाता है, जो कि बेहद ही खतरनाक स्थिति है। लोगों को सांस संबंधित समस्याएं होने लगती है। यहां के लोगों को सांस लेने में खूब तकलीफ होने लगती है, इस बार भी दिल्ली की स्थिति कुछ ऐसी ही थी। महीनों से दिल्ली की स्थिति बेहद खराब थी, लेकिन अब जाकर खुशखबरी आई है।

ग्रैप की पाबंदी के तहत वाहनों की एंट्री पर रोक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए वैसे तो सरकार की ओर से कई तरीके अपनाए गए, लेकिन उनमें से सबसे ठोस कदम में एक रहा ग्रैप लागू करने का फैसला। दिल्ली में एक्यूआई के बढ़ते स्तर को देखते हुए ग्रैप-1, ग्रैप-2, ग्रैप-3 और जरूरत पड़ी तो ग्रैप-4 भी लागू किया जाता है। अभी भी दिल्ली में ग्रैप की पाबंदी लागू थी, जिसके तहत कई बड़े वाहनों को दिल्ली में एंट्री नहीं दी जा रही थी। इसके अलावा भी कई नियम हैं, जो ग्रैप के नियमों के तहत आते हैं। लेकिन अब उन सभी पाबंदियों को हटा दिया गया है।

आज कितना रहा दिल्ली का एक्यूआई

आज वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग अर्थात CAQM ने ये फैसला किया है कि दिल्ली से ग्रैप के सभी पाबंदियों को हटाया जाता है। इसका कारण दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार का है। पिछले कई महीनों से दिल्ली की स्थिति बेहद खराब थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों में दिल्ली के एक्यूआई लेवल में सुधार देखने को मिला है। कल दिल्ली का एक्यूआई 131 दर्ज किया गया था, इससे पहले 140 के आसपास दर्ज किया गया था। आज दिल्ली का एक्यूआई लेवल सिर्फ 117 रह गया, इसी कारण से दिल्ली से ग्रैप की पाबंदियों को हटा दिया गया है।

ये भी पढ़ें:- फिर बढ़ने वाली है AAP की मुश्किलें: हेल्थ विभाग पर कैग रिपोर्ट की भी PAC करेगी जांच, शराब नीति भी भेजी गई थी

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story