करावल नगर की फैक्ट्री में शख्स की मौत: नमकीन फैक्ट्री में संदिग्ध हालत में मिली लाश, हरदोई का रहने वाला था मृतक

Delhi Crime News: दिल्ली के करावल नगर इलाके में स्थित एक नमकीन की फैक्ट्री में एक युवक का संदिग्ध हालत में शव मिला है। मृतक के गले में फंदा लगा था और उसका चेहरा खून से सना हुआ था। मृतक की लाश जमीन पर पड़ी हुई थी। परिजनों का कहना है कि मृतक के साथ मारपीट कर बेरहमी से उसकी हत्या की गई है। साजिश के तहत युवक का कत्ल कर उसे आत्महत्या की शक्ल देने की कोशिश की गई है।
शुरुआती जांच में लग रही आत्महत्या
इस मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में ये आत्महत्या का मामला लग रहा है। ऐसा लग रहा है कि युवक ने फंदे से लटक कर जान देने की कोशिश की, लेकिन शव के भार से फंदा टूट गया और वो नीचे गिर गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह सामने आ सकेगी।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद: बीच सड़क पर इत्र व्यापारी को मारी गोली, लूटपाट की आशंका
उत्तर प्रदेश के हरदोई का रहने वाला था मृतक
परिजनों के अनुसार, मृतक का नाम आलोक है, जिसकी उम्र 25 वर्ष थी। वो उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का रहने वाला था। पांच साल पहले वो हरदोई से दिल्ली आया था और नमकीन की फैक्ट्री में काम करने लगा था। वो फैक्ट्री में ही रहने लगा था। उसके परिवार में माता-पिता और सर्वेश नाम का एक भाई है। 15 मई को सर्वेश की शादी होनी है।
परिवार को हत्या की आशंका
परिजनों ने बताया कि पूरा परिवार शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था। कुछ दिन पहले ही आलोक ने घर में पैसे भेजे थे। वो अपने भाई की शादी को लेकर काफी खुश था। वो 13 मई को घर जाने वाला था। ऐसे में कैसे संभव है कि उसने आत्महत्या कर ली। परिवार का दावा है कि किसी ने आपसी रंजिश में आकर उसकी हत्या की है और उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की जा रही है।
ये भी पढ़ें: करनाल में ASI रिश्वत लेते पकड़ा : झगड़े के केस में 10 हजार रुपये लेते कोर्ट परिसर की पार्किंग से ASI को दबोचा
(Edited By: Deepika)
