Arms Smugglers Arrested: हथियार तस्करी में लिप्त दो अरेस्ट, कई ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद

Arms Smuggler Arrested
X
हथियारों की खेप जब्त।
क्राइम ब्रांच ने हथियार तस्करी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके पास से छह ऑटोमैटिक पिस्टल, 12 कारतूस व 10 मैगजीन बरामद हुई हैं।

Arms Smugglers Arrested: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हथियार तस्करी के मामले में दो लोगों को अरेस्ट किया है। इनके नाम लक्ष्मी नारायण उर्फ कल्लू निवासी भिंड, मध्य प्रदेश और राजीव ओझा उर्फ टाटा निवासी डबरा, मध्य प्रदेश है। इनके पास से छह ऑटोमैटिक पिस्टल, 12 कारतूस व 10 मैगजीन बरामद हुई हैं।

पुलिस ने जाल बिछाकर दबोचा

पुलिस के मुताबिक, सूचना मिली थी कि लक्ष्मी नारायण नाम का एक व्यक्ति सराय काले खां इलाके में आएगा। उसके पास अवैध हथियार व कारतूस हो सकते हैं। जाल बिछा मुखबिर की निशानदेही पर उसे हथियारों के साथ पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान छह पिस्टल, 10 मैगजीन के साथ 12 कारतूस बरामद हुए।

जांच में किया खुलासा

जांच के दौरान आरोपी लक्ष्मी नारायण ने खुलासा किया कि वह अवैध हथियार राजीव ओझा नाम के व्यक्ति से लाया था। इस खुलासे के बाद पुलिस ने हथियार के स्रोत राजीव ओझा उर्फ टाटा को डबरा को एमपी से गिरफ्तार कर लिया। लक्ष्मी नारायण ने 8वीं कक्षा तक पढ़ाई की है। वह पहले 12 साल तक दिल्ली में रहा और सुरक्षा गार्ड के रूप में काम किया।

उसने 2020 में कोविड काल के दौरान दिल्ली छोड़ दी थी। उसके बाद वह राजीव के संपर्क में आया और फिर एनसीआर क्षेत्र में अवैध हथियारों की आपूर्ति शुरू कर दी। राजीव ओझा ने बी.ए तक पढ़ाई की है। वह अवैध हथियार खरगोन, एमपी से लाता था। उसने ये लक्ष्मी नारायण को दिए थे, जिन्हें अब आगे सप्लाई किया जाना था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story