Logo
election banner
Electric Bus In Delhi: दिल्ली सरकार ने 500 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई है। जिससे शहर में इलेक्ट्रिक बसों की कुल संख्या 1300 हो गई है।

Electric Bus In Delhi: राजधानी दिल्ली में सरकार जल्द ही 500 और इलेक्ट्रिक बसों को सड़कों पर उतारने की तैयारी कर रही है। दिल्ली को 500 और नई इलेक्ट्रिक बसें मिल गई हैं, जिन्हें जल्द ही सड़कों पर उतारा जाएगा। इस महीने दिल्ली में 150-200 नई इलेक्ट्रिक बसें शामिल होंगी। इन बसों को 26 जनवरी, 2024 के आसपास लॉन्च किया जाएगा। 

जनवरी महीने में 150  इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर उतरेंगी

इन 500 एसी लो फ्लोर बसों को मिलाकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 1700 लो फ्लोर इलेक्ट्रिक बसें शामिल हो जाएंगी। फिलहाल, दिल्ली में रोजाना लगभग 40 लाख लोग सफर करते हैं। इन 150 इलेक्ट्रिक बसों के लिए 12 बस डिपो में पार्किंग और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है। दिल्ली सरकार ने 2025 तक बसों की संख्या बढ़ाकर 10 हजार से ज्यादा करने का लक्ष्य रखा है।

इन डिपो में तैयार हुए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर 

वर्तमान में दिल्ली की सड़कों पर 7 हजार से ज्यादा बसें चल रही हैं, जिसमें से ज्यादातर बसें पुरानी हो चुकी है, अब इन बसों को बदलकर नई इलेक्ट्रिक बसें लाई जा रही हैं। अधिकारियों के अनुसार, नई इलेक्ट्रिक बसों के लिए रोहिणी-1, रोहिणी-2, नेहरू प्लेस, सुभाष प्लेस, वजीरपुर, मायापुरी,  बीबीएम, हसनपुर, कालकाजी, सुखदेव विहार, नारायणा और सावदा घेवड़ा डिपो में चार्जिंग करने की व्यवस्था की गई है। दिल्ली की सड़कों पर अगले 2 साल में 10,480 बसें हो जाएंगी। इनमें से 8,180 बसें इलेक्ट्रिक होंगी। 

ये भी पढ़ें:- Delhi Mohalla Bus Service: दिल्ली में जनवरी से शुरू होगी मोहल्ला बसों की सर्विस, फर्स्ट फेज में चलेंगी 200 बसें

इस योजना के तहत दिल्ली के लिए 1,500 बसों के कुल आवंटन में से 921 बसें केंद्र सरकार द्वारा 416.82 करोड़ की सब्सिडी पर प्रदान की जा रही हैं। बाकी 579 बसों के लिए जीएनसीटीडी 262.04 करोड़ की सब्सिडी दी गई है। 

मोहल्ला बसों की भी सुविधा जल्द मिलेगी

दिल्ली सरकार ने लोगों को नए साल पर बड़ा तोहफा दिया है। राजधानी में जनवरी से मोहल्ला बसों की सेवा शुरू होने वाली है। इस योजना के पहले फेज में 200 बसों को सड़कों पर उतारा जाएगा। ये बसें भीड़ वाली सड़कों पर दौड़ेगीं। 

5379487