दिल्ली-नोएडा के बीच सफर होगा आसान: लाखों लोगों को मिलेगी जाम से राहत, चिल्ला एलिवेटेड रोड का काम हुआ शुरू

Construction work of Chilla Elevated Road started
X
चिल्ला एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य शुरू।
Chilla Elevated Road: दिल्ली से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच सफर करने वाले लाखों लोगों को जाम से राहत मिलने वाली है। नोएडा में चिल्ला एलिवेटेड रोड का काम शुरू हो गया है। साढ़े पांच किमी लंबे इस रोड पर कुल 6 लेन बनाए जाएंगे।

Chilla Elevated Road: दिल्ली और नोएडा को आपस में जोड़ने वाले चिल्ला एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य को शुरू हो गया। यह निर्माण पिछले 44 महीनों से रुका हुआ था। गुरुवार को नोएडा प्राधिकरण और सेतु निगम के अधिकारियों ने भूमि पूजन कर इसका शुभारंभ किया। बता दें कि इस परियोजना को 892 करोड़ की लागत से 3 साल में तैयार किया जाएगा। यह एलिवेटेड रोड 5.5 किलोमीटर का होगा, जिसमें कुल 6 लेन होंगे। वहीं, इसके लिए 296 पिलर बनाए जाएंगे। इस एलिवेटेड रोड के बनने से दिल्ली से नोएडा के बीच का सफर काफी आसान हो जाएगा।

IIT के डिजाइन पर होगा निर्माण

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने जानकारी देते हुए बताया कि सेतु निगम की ओर से एजेंसी द्वारा इस परियोजना का काम शुरू करवाया गया है। उन्होंने बताया कि पहले पिलर के लिए बुनियाद बनाने का काम होगा, जिसके बाद ऊपर का काम आईआईटी से डिजाइन मंजूर होने के बाद किया जाएगा। ऐसे में अगर डिजाइन में कोई बदलाव किया जाता है, तो उसी के आधार पर निर्माण किया जाएगा।

अधिकारी ने बताया कि स्वाइल टेस्टिंग रिपोर्ट आने के बाद इस परियोजना पर तेजी से काम किया जा सकेगा। जानकारी के मुताबिक, ये एलिवेटेड रोड चिल्ला बार्डर से एक्सप्रेसवे तक जाएगी। इससे चिल्ला बॉर्डर से लिंक रोड होते हुए एक्सप्रेसवे आने वाले ट्रैफिक खत्म हो जाएगा। वहीं, पीछे की ओर ये रोड चिल्ला से पीछे मयूर विहार फ्लाई ओवर से जुड़ेगी। इसके चलते एक्सप्रेसवे पर जाने के लिए एक नया लिंक तैयार हो जाएगा।

2019 में रखी गई थी आधारशिला

इस परियोजना के लिए साल 2018 में दिल्ली सरकार से मंजूरी मिलने के बाद जनवरी 2019 में सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसकी आधारशिला रखी थी। उस दौरान लोक निर्माण विभाग से बजट जारी करने में देरी होने के चलते इस काम को रोक दिया गया। इसके बाद जून 2021 में इस परियोजना का काम पूरी तरह से रुक गया।

बता दें कि अभी तक इस परियोजना का सिर्फ 13 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हुआ है। हालांकि अब इस परियोजना का काम दोबारा से शुरू हो गया है। जानकारी के मुताबिक इस परियोजना के लिए आधा खर्च प्रदेश सरकार की ओर से और आधा खर्च नोएडा प्राधिकरण की ओर से दिया जाएगा।

इन लोगों को मिलगी सुविधा

इस एलिवेटेड रोड पर चढ़ने और उतरने के लिए 6 लूप बनाए जाएंगे। पहला दिल्ली के चिल्ला बॉर्डर की तरफ से आते समय सेक्टर-14 उद्योग मार्ग की ओर उतरने के लिए लूप बनेगा। वहीं, सेक्टर-15 ए के पास इस एलिवेटेड रोड पर चढ़ने के लिए लूप तैयार किया जाएगा। इसके अलावा डीएनडी की तरफ से आने वाले एमपी वन रास्ते पर सेक्टर-16 की तरफ उतरने और सेक्टर-16 ए फिल्म सिटी की तरफ चढ़ने के लिए लूप बनाया जाएगा।

साथ ही फिल्म सिटी समाप्त होने पर उतरने के लिए एक लूप बनाया जाएगा। वहीं, सेक्टर-18 के जीआईपी मॉल के थोड़ा आगे जाकर चढ़ने के लिए लूप बनाया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण का दावा है कि इस परियोजना के पूरा होने से दिल्ली और नोएडा में ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत मिलेगी। इसके अलावा दिल्ली से नोएडा और ग्रेटर नोएडा आने जाने वाले लाखों लोगों को सुविधा होगी।

ये भी पढ़े: Delhi Jal Board: इस गर्मी नहीं झेलनी होगी पानी की किल्लत, जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने बनाई ये योजना

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story