'हिंदू और सिख प्रवासियों का अपमान कर रहे हैं सीएम', BJP प्रदेशाध्यक्ष सचदेवा ने केजरीवाल पर साधा निशाना

BJP leader Virendra Sachdeva
X
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सीएम बार-बार सताए गए हिंदू और सिख प्रवासियों का अपमान कर रहे हैं।

Delhi News: दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शुक्रवार को सीएम केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह चौंकाने वाली बात है कि दिल्ली की सीएम अरविंद केजरीवाल बार-बार सताए गए हिंदू और सिख प्रवासियों का अपमान कर रहे हैं, लेकिन दिल्ली और उत्तराखंड सहित कई स्थानों पर बसे रोहिंग्या और अन्य मुस्लिम घुसपैठियों पर पूरी तरह से चुप हैं। ऐसा लगता है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के कार्यान्वयन से राजनीतिक रूप से निराश हैं और अपना राजनीतिक आपा खो चुके हैं।

'दिल्ली वालों का सिर शर्म से झुक रहा'

सचेदवा ने कहा कि सीएम केजरीवाल को हिन्दू सिख शरणार्थियों को अपमानित करते देख कर हर दिल्ली वाले का सिर शर्म से झुक रहा है। सचेदवा ने कहा है कि एक दिन सीएम केजरीवाल पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए प्रताड़ित शरणार्थियों को संरक्षण देने के लिए केंद्र को चुनौती देते हैं, दूसरे दिन केजरीवाल बार-बार व्यंग्य करते हुए हिंदू शरणार्थियों को पाकिस्तानी कहकर संबोधित करते हैं और ऐसा व्यवहार करते हैं मानो पाकिस्तानी कहना उन्हें बदनाम करने के लिए एक गाली है।

शरणार्थियों पर कटाक्ष कर उन्हें बताया पाकिस्तानी

सचदेवा ने कहा कि शुक्रवार को सीएम केजरीवाल ने बेशर्मी से एक बार फिर सोशल मीडिया एक्स पोस्ट कर शरणार्थियों पर कटाक्ष करते हुए उन्हें पाकिस्तानी बताया है और धमकी देते हुए कहा है कि इन पाकिस्तानी घुसपैठियों की प्रदर्शन करने की हिम्मत कैसे हुई। सचदेवा ने कहा है कि केजरीवाल आज इन शरणार्थियों को पाकिस्तानी कह कर उन सभी पंजाबियों का अपमान कर रहे जो 1947 के बटवारे के समय भारत आये थे। केजरीवाल खुद एक आंदोलनजीवी हैं, जिनका राजनीतिक करियर प्रदर्शनों पर निर्भर रहा है और यह शर्मनाक है कि आज वह अपने अधिकारों के लिए प्रदर्शन कर रहे पाकिस्तान और अफगानिस्तान के प्रताड़ित हिंदुओं को गालियां दे रहे हैं।

रोहिंग्या और अन्य मुस्लिम घुसपैठियों पर चुप हैं केजरीवाल

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यह और भी चौंकाने वाली बात है कि केजरीवाल बार-बार सताए गए हिंदू, सिख, बौद्ध, पारसी एवं ईसाई प्रवासियों का अपमान कर रहे हैं, लेकिन दिल्ली और उत्तराखंड सहित कई स्थानों पर बसे रोहिंग्या और अन्य मुस्लिम घुसपैठियों पर पूरी तरह से चुप हैं। सचदेवा ने सीएम केजरीवाल से विश्व राजनीति का अध्ययन करने की सलाह दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story