Breakup Day: 21 फरवरी से डर रहे दिल्ली के कपल्स? सर्वे में खुलासा- ब्रेकअप वाला महीना पहले ही गुजर चुका

Delhi couples afraid of 21 February
X
दिल्ली के प्रेमियों को भी 21 फरवरी को लेकर ब्रेकअप का डर होगा तो पढ़िये ये रिपोर्ट...
21 फरवरी का दिन ब्रेकअप डे के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में प्रेमी जोड़ों का चिंतित होना लाजमी है। लेकिन, विशेषज्ञों की मानें तो ब्रेकअप के लिए बदनाम महीना पहले ही गुजर चुका है। जानिये इसके बारे में...

21 February: वैलेंटाइन डे के बाद एंटी वैलेंटाइन वीक मनाया जा रहा है। आज 19 फरवरी को कन्फेशन डे है, जबकि 20 फरवरी को मिसिंग डे के रूप में मनाया जाएगा। इसके बाद 21 फरवरी आएगी, जिसे लेकर ज्यादातर प्रेमियों में खौफ देखा जा सकता है। दरअसल, इस दिन को ब्रेकअप डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। अगर कोई भी अपने अपने पार्टनर से संतुष्ट नहीं है, तो वो इस दिन ब्रेकअप ले सकता है। अब आप सोच रहे होंगे कि 21 फरवरी को सबसे ज्यादा दिल टूटते होंगे, लेकिन ऐसा नहीं है। तो चलिये बताते हैं कि कौन सा महीना पार्टनर के बीच दूरियों को बढ़ाता है और धीरे-धीरे रिश्ते को तलाक की दहलीज तक पहुंचा देता है।

21 फरवरी नहीं 11 दिसंबर प्रेमियों के लिए खतरनाक दिन

सर्दी का मौसम शुरू होते ही विंटर डिप्रेशन सिंड्रोम सक्रिय होने लगता है। दिन छोटे होते हैं, जबकि रात लंबी होने लगती है। मनोचिकित्सकों के हवाले से बताया गया कि त्योहारी सीजन खत्म होने के बाद शादीशुदा पार्टनर के बीच भी दूरिया बढ़ने लगती हैं। अगर शादीशुदा जिंदगी में पहले से झगड़े चल रहे हैं, तो इस महीने में यह विवाद बढ़ सकते हैं। एक रिपोर्ट में मनोचिकित्सकों के हवाले से बताया गया कि 11 दिसंबर ऐसी तारीख है, जिस दिन सबसे ज्यादा तलाक होते हैं। ऐसे में इस महीने को तलाक का महीना भी कहा जाता है।

जनवरी तक चलता है यह सिलसिला

मनोचिकित्सकों का कहना है कि लोग नए साल से अपनी जिंदगी नए सिरे से शुरू करने की प्लानिंग बनाते हैं। अगर कोई भी अपनी शादी से खुश नहीं है, तो जनवरी में नई शुरुआत के बारे में सोचता है। इसलिए जनवरी के मौसम को भी ब्रेकअप या तलाक वाला महीना माना जाता है। उन्होंने बताया कि फरवरी महीने से मौसम बदलता है। अगर पुराने रिश्ते में भी भरपूर रोमांस बना रहे, तो नए साथी की जरूरत महसूस नहीं होगी। उन्होंने कहा कि कोई भी रिश्ता हो, हर दिन निष्ठा से निभाना चाहिए। उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि अगर आपका पार्टनर भावनात्मक रूप से कमजोर दिख रहा है, तो आपको ज्यादा ख्याल रखना होगा।

ब्रेकअप वाले भी हमेशा खुश रहें

मनोचिकित्सकों ने उन लोगों के लिए भी सलाह दी है, जो कि अपने पार्टनर से या तो ब्रेकअप कर चुके हैं या तो करने वाले हैं। मनोचिकित्सकों का कहना है कि अगर पुराने रिश्ते की याद लेकर नया रिश्ता जोड़ेंगे, तो नए साथी के साथ अन्याय होगा। ऐसे में जब नए पार्टनर आपकी जिंदगी में आए पुरानी यादों को हमेशा के लिए मिटा देना चाहिए। जब तक नया पार्टनर न मिले, तब तक अपने दोस्तों के साथ बिंदास जिंदगी जीनी चाहिए। सैंया जी से मैंने ब्रेकअप कर लिया जैसे गानों पर जमकर डांस करना चाहिए, ये आपको आगे बढ़ने में मदद करेगा।

ये भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे पर दिल्ली की सच्ची प्रेम कहानी, प्रेमिका ने सुनी तो धोखा देने से पहले 100 बार सोचेगी

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story