20 अगस्त से AAP शुरू करेगी 'ऑटो संवाद अभियान', विधानसभा चुनाव में केजरीवाल के प्रतिनिधि बनेंगे ऑटो चालक

Auto Sanvaad Abhiyan
X
गोपाल राय
दिल्ली विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आप सरकार 20 अगस्त से ऑटो संवाद अभियान शुरू करने वाली है। आप सरकार सभी स्टैंड पर संवाद कर जनता तक अपने काम पहुंचाएगी।

Auto Sanvaad Abhiyan: आम आदमी पार्टी (AAP) कार्यालय पर आयोजित ऑटो विंग के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन के दौरान प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने ऑटो संवाद अभियान चलाने का ऐलान किया। 20 अगस्त से शुरू हो रहे इस अभियान का संचालन एक 14 सदस्यीय कमेटी करेगी। दिल्ली के ऑटो चालक सीएम अरविंद केजरीवाल के काम को पूरी दिल्ली में जनता तक पहुंचाएंगे और साथ ही दिल्ली का काम रोकने की भाजपा साजिश का सच उजागर करेंगे। इसके लिए ऑटो चालक सीएम केजरीवाल के प्रतिनिधि बनेंगे और पूरी दिल्ली के ऑटो स्टैंड पर रोजाना ऑटो संवाद अभियान चलाकर लोगों से बात करेंगे।

AAP शुरू करेगी ऑटो संवाद अभियान

गोपाल राय ने जेल से सीएम अरविंद केजरीवाल के भेजे संदेश को ऑटो चालकों तक पहुंचाया और कहा कि अरविंद केजरीवाल को जेल में भी आपकी बड़ी चिंता है। भाजपा ने दिल्ली का काम रोकने और दिल्लीवालों को परेशान करने के लिए उनको जेल में डाला है, लेकिन वो आपका एक भी काम रूकने नहीं देंगे।

इस बार का चुनाव केजरीवाल सरकार के काम बंद करने और जारी रखने के मुद्दे पर होगा। अगर आप चुनाव में चुप बैठ गए, तो केजरीवाल सरकार चली जाएगी और आपको मुफ्त मिल रही बिजली-पानी, स्कूल-अस्पताल की दोगुनी कीमत वसूली जाएगी। आप द्वारा ऑटो संवाद अभियान चलाने के लिए गठित 14 सदस्यीय कमेटी में प्रभारी गौरव सिंह, अध्यक्ष हैदर अली, उपाध्यक्ष सोनू गुप्ता, रमेश कुमार, जावेद खान, प्रवक्ता उमेश यादव, उपाध्यक्ष अरशद प्रधान, लोकसभा अध्यक्ष वीरपाल, अनिल जैन, मुन्ना, नवनीत, वाइस प्रेसिडेंट पालम राजपाल, ईशा बाबा, जिलाध्यक्ष नजफगढ़ रविंद्र शामिल हैं।

परिवहन मंत्री भी ऑटो चालकों की समस्या पर कर रहे काम

ऑटो चालकों को संबोधित करते हुए गोपाल राय ने कहा कि मैंने तीन दिन पहले तिहाड़ जेल जाकर सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। उन्होंने सबसे पहले मुझसे पूछा कि मेरे जेल जाने के बाद से क्या अधिकारी ऑटो चालकों को परेशान तो नहीं कर रहे हैं? जब मुख्यमंत्री बाहर थे, तब भी परिवार की तरह दिल्ली के ऑटो चालकों की चिंता करते थे, लेकिन आज जेल में होने के बावजूद आज भी उनके दिल में केवल एक ही चिंता है कि कहीं मेरे अंदर आने के बाद बाहर ऑटो चालकों को परेशान तो नहीं किया जा रहा है।

उन्होंने मुझसे दिल्ली के ऑटो चालकों की समस्याओं के बारे में पूछा। आज भले ही चारों तरफ से आम आदमी पार्टी को घेरने का प्रयास चल रहा है, लेकिन ऑटो चालकों को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। मैंने उनको बताया कि कुछ दिनों पहले परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ऑटो चालकों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। दिल्ली सरकार की तरफ से जो भी हो सकता है उसके लिए परिवहन मंत्री काम कर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story