Attack on Kejriwal: केजरीवाल की गाड़ी पर ईंट से हमला, दिल्ली पुलिस ने किया खंडन, प्रवेश वर्मा ने भी किया पलटवार

BJP vs AAP allegations over Kejriwal car attack
X
AAP का आरोप केजरीवाल की गाड़ी पर BJP के गुंडों ने किया हमला।
AAP का कहना है कि पुर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के काफिले पर बीजेपी के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के समर्थकों ने ईंट-पत्थरों से हमला किया। इस मामले में बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने AAP के आरोपों को खारिज करते हुए एक चौंकाने वाला बयान दिया। वर्मा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की गाड़ी ने नौकरी पर सवाल करने पर बीजेपी कार्यकर्ता के पैर को कुचल दिया, जिससे उसे गंभीर चोट आई है।

BJP vs AAP allegations over Kejriwal car attack: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। AAP का कहना है कि पुर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के काफिले पर बीजेपी के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के समर्थकों ने ईंट-पत्थरों से हमला किया। पार्टी का दावा है कि यह हमला केजरीवाल को चोट पहुंचाने और उनके चुनाव प्रचार को रोकने की साजिश के तहत किया गया। प्रवेश वर्मा ने आप के आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल के काफिले की गाड़ी ने तीन युवक विशाल, अभिषेक और रोहित को टक्कर मारी।

AAP का दावा: बीजेपी बौखलाई, केजरीवाल पर हमला करवाया

आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि बीजेपी अपनी हार देखकर बौखला गई है। पैसे और सोने की चेन बांटने के बावजूद जनता केजरीवाल के साथ खड़ी है। इसी बौखलाहट में बीजेपी ने अपने गुंडों से जानलेवा हमला करवाया। बीजेपी को पता होना चाहिए कि केजरीवाल इन हमलों से डरने वाले नहीं हैं। दिल्ली की जनता इस कायराना हरकत का जवाब देगी।

बीजेपी का पलटवार: केजरीवाल पर लगाया गंभीर आरोप

वहीं, बीजेपी नेता और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने आप के आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल के काफिले की गाड़ी ने तीन युवकों को टक्कर मारी। वर्मा ने कहा कि घटना गोल मार्केट के पास लाल बहादुर सदन में हुई। तीन युवक विशाल, अभिषेक और रोहित अरविंद केजरीवाल से मिलने और नौकरी पर सवाल पूछने आए थे। जब उन्होंने सवाल किया, तो पंजाब से आए पुलिसकर्मियों ने उनकी पिटाई की। इसके बाद केजरीवाल ने अपने ड्राइवर को गाड़ी चलाने के लिए कहा, जिससे युवकों को चोट आई।

घायलों की स्थिति और बीजेपी का रुख

प्रवेश वर्मा ने बताया कि वे घायल युवकों से मिलने लेडी हार्डिंग अस्पताल गए। उन्होंने कहा कि AAP द्वारा लगाए गए आरोप आधारहीन हैं। घायल युवक इसी विधानसभा क्षेत्र के निवासी हैं। यह शर्मनाक है कि केजरीवाल इस तरह की राजनीति कर रहे हैं।

चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग

आप ने बीजेपी पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से तुरंत कार्रवाई की मांग की। आप ने आरोप लगाया कि बीजेपी केजरीवाल की लोकप्रियता से डरकर इस तरह की साजिशें कर रही है। साथ ही चुनावों के नजदीक आते ही यह घटना राजनीतिक पारा और बढ़ा रही है।

बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा का पलटवार

इस मामले में बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने AAP के आरोपों को खारिज करते हुए एक चौंकाने वाला बयान दिया। वर्मा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की गाड़ी ने बीजेपी कार्यकर्ता के पैर को कुचल दिया, जिससे उसे गंभीर चोट आई है। यह घटना शर्मनाक है। मैं घायल कार्यकर्ता का हाल जानने के लिए लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज जा रहा हूं।

दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप

जहां AAP ने इसे बीजेपी की 'कायराना साजिश' करार दिया, वहीं बीजेपी ने AAP पर 'घटना को राजनीतिक रंग देने' का आरोप लगाया। AAP ने आरोप लगाया कि बीजेपी चुनाव में हार के डर से ऐसी हरकतें कर रही है। इसके जवाब में वर्मा ने कहा, 'यह अरविंद केजरीवाल का पब्लिसिटी स्टंट है। सच यह है कि उनकी गाड़ी ने हमारे कार्यकर्ता को घायल किया है।'

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story