दिल्ली से सटे नोएडा में बड़ा हादसा: सोसाइटी की 13वीं मंजिल से गिरकर 10 साल के बच्चे की मौत, सदमे से दादा ने भी तोड़ा दम

noida news
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
दिल्ली से सटे नोएडा में सोसाइटी की 13वीं मंजिल से गिरकर 10 साल के मासूम की बात हो गई है। वहीं जब इस घटना के बारे में बच्चे के दादा को पता चला तो उन्होंने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।

दिल्ली से सटे नोएडा से एक बेहद दुखद खबर आई है। यहां लोटस 300 सोसाइटी की 13वीं मंजिल से गिरकर एक 10 साल के मासूम की मौत हो गई। जैसे ही इस बात की जानकारी दादा को हुई तो वह सदमा नहीं झेल पाए। जिसके चलते उनकी तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हालांकि, परिवार ने इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी है। पुलिस फिर भी मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, यह मामला कोतवाली सेक्टर-39 का है। यहां नोएडा सेक्टर-107 की लोटस 300 सोसाइटी में यह हादसा हुआ है। इस सोसायटी में 13वीं मंजिल के एक फ्लैट में मयंक बलूजा अपने परिवार रहते हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार को मयंक अपनी वाइफ के साथ बाहर डिनर पर गए हुए थे। घर में छोटा बेटा अरमान (10) अपने बड़े भाई और बाकी परिजनों के साथ था। रात करीब 10:30 बजे के आसपास अरमान फ्लैट की बालकनी में खड़ा था। इसके बाद अचानक उसका पैर फिसल गया और वह 13वीं मंजिल से नीचे गया। सोसाइटी के लोग और गार्ड भागकर मौके पर पहुंचे। अरमान को आनन-फानन में पास के यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। वहीं अस्पताल प्रबंधन की ओर से इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो परिजनों ने कोई कानूनी कार्रवाई करने से मना कर दिया।

सोसाइटी के सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

खबरों की मानें, तो अरमान के दादा किडनी की बीमारी के चलते पिछले छह माह से अस्पताल में भर्ती थे। उनका डायलिसिस चल रहा था। रविवार को जब उन्हें अरमान की मौत की खबर मिली तो उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और जेपी अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद से परिवार के लोग काफी परेशान है। वहीं पुलिस सोसायटी में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। हालांकि, सोसाइटी के लोगों का कहना है कि अरमान बालकनी में खेल रहा था। इसी बीच उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story