India Pakistan Tussle: पेट्रोल-डीजल की किल्लत नहीं होगी, LPG पर भी IOCL का बयान आया सामने

पेट्रोल-डीजल की किल्लत नहीं होगी, LPG पर भी IOCL का बयान आया सामने
X
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने को लेकर पेट्रोल और डीजल की किल्लत को लेकर लोगों में डर का माहौल है। आईओसीएल ने कहा है कि परेशान न हो, लेकिन...

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है, जिसको लेकर दुश्मन देश की तरफ से कई तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं। ऐसे में आम लोगों का भयभीत होना लाजमी है। भारतीय सरकार प्रयासरत है कि लोगों तक सही सूचना पहुंचे और किसी भी झूठी खबर न फैल सके। यही कारण है कि पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने उस दावे को गलत बताया है, जिसमें कहा गया है कि भारत में पेट्रोल-डीजल की किल्लत हो सकती है।

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के ट्वीट को रिट्वीट किया है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने लिखा कि हमारे पास पूरे देश में पर्याप्त ईंधन भंडार हैं। हमारी आपूर्ति लाइनें भी सुचारू रूप से चल रही हैं। उन्होंने लोगों को न घबराने की सलाह देते हुए कहा कि ईंधन और एलपीजी भी हमारे सभी आउटलेट्स पर आसानी से उपलब्ध हैं।

तीन दिन से चल रही थी अफवाहें
सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि भारत में पेट्रोल और डीजल की किल्लत को लेकर तीन दिनों से अफवाहें चल रही थी। इस कारण से लोगों में अफतातफरी का माहौल था। सूत्रों के हवाले से बताया गया कि इस अफरातफरी से क्षेत्रीय इलाकों में पेट्रोल-डीजल आपूर्ति पर असर पड़ सकता था, जिसके मद्देनजर सरकार ने इस स्थिति को स्पष्ट किया है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने कहा कि आपको शांत रहकर और अनावश्यक भीड़ से बचकर हमें आपकी बेहतर सेवा करने में मदद करें।


पाकिस्तान का आधा संसाधन नष्ट
उधर, पाकिस्तान की बात करें तो रक्षा विशेषज्ञों के हवाले से बताया जा रहा है कि पाकिस्तान अब तक आधा संसाधन खत्म कर चुका है। अगर वो इसी तरह अपनी जिद्द पर अड़ा रहा और आतंकियों का समर्थन करता रहा, तो उसके पूरी तरह से बर्बाद होना तय है। बता दें कि भारत के मुकाबले पाकिस्तान में पेट्रोल डीजल के दाम पहले ही आसमान से हैं। भुखमरी की कगार पर बैठे इस देश के लोगों को खाने के लिए आटा तक नहीं मिल पाता है। यही वजह है कि पाकिस्तान झूठी अफवाह फैलाकर भारतीयों में डर पैदा करना चाहता है, लेकिन इस मुद्दे पर भी उसके मंसूबे कामयाब होते नहीं दिख रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story