Petrol Diesel Rate Today: आपके शहर में बढ़ तो नहीं गए पेट्रोल-डीज़ल के दाम? चेक करें 6 मई के लेटेस्ट

Petrol Diesel Rate Today
X
पेट्रोल और डीज़ल के आज के भाव (06 मई 2025)।
Petrol Diesel Rate Today: पेट्रोल और डीजल के दाम रोजाना रात बारह बजे तय किए जाते हैं। लंबे वक्त से ऑयल कंपनियों ने इनकी कीमतों को स्थिर रखा हुआ है।

Petrol Diesel Rate Today: मंगलवार, 6 मई 2025 की सुबह तेल विपणन कंपनियों ने देशभर में पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए। राहत की बात यह है कि आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यानी उपभोक्ताओं को फिलहाल बढ़ी हुई कीमतों का सामना नहीं करना पड़ा है। तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे ईंधन दरों की समीक्षा करती हैं और फिर नई कीमतें लागू की जाती हैं। हालांकि, पेट्रोल-डीजल के रेट पिछले काफी समय से स्थिर बने हुए हैं।

गौरतलब है कि आखिरी बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ा बदलाव मार्च 2024 में देखा गया था, जब पेट्रोल पर ₹2 प्रति लीटर की कटौती की गई थी। इससे पहले मई 2022 में केंद्र सरकार ने ईंधन पर टैक्स कम कर जनता को राहत दी थी। तब से लेकर अब तक देशभर में कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। कच्चे तेल के वैश्विक दामों और डॉलर-रुपया विनिमय दर के आधार पर ही कीमतों का निर्धारण होता है।

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमतें (6 मई 2025)

नई दिल्ली: ₹94.64 प्रति लीटर

मुंबई: ₹104.22 प्रति लीटर

चेन्नई: ₹100.78 प्रति लीटर

कोलकाता: ₹103.94 प्रति लीटर

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत ₹94.64 प्रति लीटर बनी हुई है, जो देश के अन्य महानगरों की तुलना में सबसे कम है। वहीं, मुंबई में आज भी पेट्रोल के दाम ₹104.22 प्रति लीटर पर स्थिर हैं, जो सबसे अधिक हैं। चेन्नई और कोलकाता में भी कीमतें क्रमशः ₹100.78 और ₹103.94 प्रति लीटर पर बनी हुई हैं।

इसे भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने-चांदी ने फिर पकड़ी रफ्तार, गोल्ड क्या फिर होगा लखटकिया? जानें 06 मई के लेटेस्ट रेट

डीजल के आज के दाम (6 मई 2025)

नई दिल्ली: ₹87.69 प्रति लीटर

मुंबई: ₹92.12 प्रति लीटर

चेन्नई: ₹92.33 प्रति लीटर

कोलकाता: ₹90.72 प्रति लीटर

डीजल की बात करें तो दिल्ली में ₹87.69 प्रति लीटर की कीमत सबसे कम है। जबकि मुंबई में ₹92.12, चेन्नई में ₹92.33 और कोलकाता में ₹90.72 प्रति लीटर की दर से डीजल बेचा जा रहा है। ये दरें पिछले कई महीनों से लगभग स्थिर बनी हुई हैं।

इसे भी पढ़ें: Investment Tips: 1 करोड़ के हिसाब से कर रहे हैं रिटायरमेंट प्लानिंग, जानिए 20 साल बाद कितनी रह जाएगी इसकी वैल्यू?

कुल मिलाकर, पेट्रोल और डीजल की दरों में स्थिरता आम जनता के लिए राहत की बात है, खासकर ऐसे समय में जब महंगाई पहले से ही लोगों की जेब पर असर डाल रही है। तेल की कीमतों में स्थिरता से ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट में भी संतुलन बना रहता है, जिसका सीधा असर अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमतों पर पड़ता है। फिलहाल, बाजार की नजर वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों और डॉलर-रुपया के उतार-चढ़ाव पर बनी हुई है, जो आने वाले दिनों में ईंधन की दरों को प्रभावित कर सकते हैं।

(कीर्ति)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story