Air Raid Siren: दिल्ली में आज हुई सायरन की टेस्टिंग... दिन और रात के लिए अलग चेतावनी, समझिए क्या है मतलब

Air Raid Siren
X

Air Raid Siren

Air Raid Siren: दिल्ली में आज दोपहर फिर से एयर सायरन की आवाज सुनाई देगी। सिविल डिफेंस डायरेक्टोरेट की ओर से आईटीओ के PWD हेडक्वार्टर पर लगे एयर रेड सायरन की टेस्टिंग की जाएगी।

Air Raid Siren: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी ज्यादा बढ़ गया है, जिसके चलते युद्ध जैसे हालात बन गए हैं। ऐसे में केंद्र सरकार ने सुरक्षा के मद्देनजर जनता को विशेष सावधानी बरतने के लिए कहा है। सरकार की ओर से अपील की गई है कि सायरन बजने और ब्लैकआउट के समय सभी प्रोटोकॉल्स और प्रशासन की निर्देशों का पालन करें। शुक्रवार को दोपहर 3 बजे दिल्ली में आईटीओ के PWD हेडक्वार्टर पर लगे एयर रेड सायरन की टेस्टिंग गई। इस दौरान 15 से 20 मिनट तक एयर सायरन बजाया गया।

बता दें कि युद्ध जैसी स्थिति में जनता को सावधान करने के लिए एयर सायरन बजाया जाता है, जिससे दुश्मन के हवाई हमले से बचा जा सके। इसके अलावा राजधानी दिल्ली में प्रशासन हाई अलर्ट पर है। शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही मार्केट, रेलवे स्टेशन, मेट्रो, पार्क और मॉल जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों पर चौकसी बढ़ा दी गई है।

सायरन बजने पर क्या करें?

बता दें कि दिन और रात के समय सायरन बजने के अलग-अलग मतलब होते हैं। ऐसे में काफी लोग इसको लेकर कंफ्यूज हैं कि सायरन बजने पर कैसे पता चलेगा कि कब क्या करना है। दिन में सायरन बजने के मतलब होता है कि सभी लोग सुरक्षित जगहों पर जाकर शरण लें। दिन के समय में दो बार सायरन बजाया जाता है, जिसमें पहले सायरन खतरे से सावधान रहने के लिए बजाया जाता है।

वहीं, दूसरा सायरन खतरा टलने के बाद बजाया जाता है। पहला सायरन बजने के समय आपको घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि किसी सुरक्षित स्थान पर जाकर अपने आप को कवर करना है। इसके अलावा रात के समय सायरन बजने पर ब्लैकआउट किया जाता है। इस दौरान घर और आसपास के जगहों की सभी लाइट्स को बंद किया जाता है। सरकार की ओर से अपील की गई है कि ब्लैकआउट के समय एक भी लाइट न जलाया जाए।

दिल्ली में हाई अलर्ट

गुरुवार देर रात को पाकिस्तान ने बॉर्डर के आसपास के कई शहरों में ड्रोन अटैक किया। इन सभी हमलों को भारत के डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया। इन हालातों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में हाई अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियां भी कैंसिल कर दी हैं।

ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के बाद हाई अलर्ट पर दिल्ली: बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story