Second 19 Minute Viral Video: 19 मिनट का दूसरा वीडियो, जिसने इंटरनेट पर लगा दी आग; 4 पर केस दर्ज

Second 19 Minute Viral Video
X

19 मिनट 34 सेकेंड के बाद अब 19 मिनट का वीडियो वायरल।

19 मिनट 34 सेकेंड के वायरल वीडियो के बाद अब 19 मिनट का वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

सोशल मीडिया पर 19 मिनट 34 सेकेंड के वायरल वीडियो की सच्चाई सामने आ चुकी है। हम सभी जान चुके हैं कि यह वीडियो एआई डीपफेक जनरेटेड था और इससे इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर स्वीट जन्नत का किसी तरह से लेना देना नहीं था। यह वीडियो दो युवकों ने बनाया था और उन्होंने सामने आकर माफी भी मांगी थी। इसके बावजूद अभी तक 19 मिनट का वीडियो ट्रेंडिंग पर चल रहा है। ऐसे में कई लोगों ने इस मौके को भूनाने के लिए 19 मिनट के फर्जी वीडियो बनाने शुरू कर दिए ताकि ज्यादातर क्लिक पा सकें। लेकिन, अब 19 मिनट का दूसरा वीडियो सामने आया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला पुलिस तक भी पहुंच गया है, जिसके बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। आगे जानिये विस्तार से...

19 मिनट का दूसरा वीडियो वायरल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान का एक कपल कुबेरेश्वर धाम के दर्शन करने के लिए मध्य प्रदेश के सिहोर गया था। यहां दर्शन करने के बाद इस कपल ने होटल में कमरा बुक किया। अगले दिन यह दंपति चला गया। कुछ समय बाद होटल मालिक को पता चला कि उसके होटल में गंदा काम होता है। जब बहस हुई तो बताया कि पास के होटल में काम करने वाले सुमित पैरवाल के मोबाइल में उसके होटल में होने वाले गंदे काम की क्लिप है। इसके बाद होटल मालिक ने पुलिस को शिकायत दी कि उसके होटल में ठहरे कपल का अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पड़ोसी होटल के कर्मचारी का हाथ है। इसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी।

होटल कर्मचारी समेत 4 के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस ने इस होटल कर्मचारी समेत 4 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिन्होंने इस अश्लील वीडियो को वायरल किया था। होटल कर्मचारी का नाम सुमित पैरवाल है। उसके मोबाइल से कपल का अश्लील वीडियो भी मिला है। पुलिस का कहना है कि अभी तक पीड़ित पक्ष सामने नहीं आया है। होटल मालिक की शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

कैसे बनाया अश्लील वीडियो

पुलिस ने बताया कि राजस्थान से आए इस कपल ने कमरे की लाइट जली रखी और पर्दा भी खुला रहा। आरोपी होटल कर्मचारी ने इसका फायदा उठाया और उनका वीडियो बना लिया। इसके बाद अपने दोस्तों को भेज दिया, जिन्होंने इसे आगे वायरल कर दिया। पुलिस का कहना है कि होटल कर्मचारी सुमित पैरवाल ने 19 मिनट का वीडियो बनाया था। उसने दोस्तों के व्हाट्सएप ग्रुप में भी यह वीडियो भेजा था। आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : 19 मिनट वायरल वीडियो... स्वीट जन्नत का कसूर नहीं, वीडियो लीक हो जाए तो क्या करें?

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story