Delhi Politics: राहुल गांधी का वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का दावा, संजय सिंह ने की दोबारा चुनाव कराने की मांग

Rahul Gandhi and Sanjay Singh on Voter List Irregularities
X

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आप नेता संजय सिंह।

Delhi Politics: आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में दावा किया कि देश में हो रहे चुनावों में बड़े स्तर पर वोटर्स के नाम जोड़ने और तोड़ने की धांधली की जा रही है। इस पर सांसद संजय सिंह ने दिल्ली में दोबारा चुनाव कराने की मांग की है।

Delhi Politics: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज महाराष्ट्र में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का बड़ा दावा किया। इसके लिए उन्होंने इस दौरान कथित सबूत भी पेश किए। उनकी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने फरवरी में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव को रद्द कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस साल की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनाव को रद्द कर दोबारा मतदान कराया जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले उनकी पार्टी ने भी कई तथ्य रखे थे। हालांकि राहुल गांधी ने जो बातें बताई हैं, उनसे ये साफ है कि वोटों की डकैती हो गई।

संजय सिंह ने बीजेपी पर देश में चुनावी घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा, 'राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के लिए जो तथ्य रखे हैं, उसके बाद कुछ बचा नहीं है। अब तो लग रहा है कि दिल्ली में हमारे वोटों पर डकैती करके इन लोगों ने चुनाव जीता है। दिल्ली विधानसभा चुनाव को अवैध घोषित कर फिर से चुनाव कराए जाने चाहिए। दिल्ली में बीजेपी फ्रॉड करके चुनाव जीती इसलिए दिल्ली का चुनाव निरस्त कराकर फिर से चुनाव कराए जाने चाहिए।'

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल 10 साल से जनता के लिए काम कर रहे थे, उसका कोई मतलब ही नहीं है क्योंकि जनता का वोट तो चोरी हो गया। जनता के वोट पर डकैती पड़ी और हम उसमें लुट गए और चुनाव हार गए। उन्होंने राहुल गांधी की तरफ से किए गए दावे का हवाला देते हुए कहा कि आदित्य श्रीवास्तव नाम का एक आदमी बेंगलुरु, महाराष्ट्र, वाराणसी और लखनऊ में वोट कर रहा है।

उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम भी फ्रॉड करके चुनाव जीत रहे हैं, वो भी बड़ी मुश्किल से। आपने फ्रॉड न किया होता, तो हार जाते। आप राज्य दर राज्य भ्रष्टाचार कर रहे हैं। आपने महाराष्ट्र में, हरियाणा में और फिर दिल्ली में घोटाला किया। हमने दिल्ली में आपको वोटर लिस्ट में घोटाला करते हुए पकड़ा। मंत्रियों के घर पर 35, 22 और 26 वोट बने। भाजपा के पदाधिकारियों ने आम आदमी पार्टी के वोटरों का नाम टारगेट करके लिस्ट से कटवाया।

उन्होंने कहा कि अब इस देश में चुनाव और चुनाव आयोग की विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जल्द इस देश में बड़ा जनविद्रोह होने वाला है। ये जनविद्रोह चुनाव आयोग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story