Delhi Winter Session: आप और बीजेपी के बीच तीखी तकरार, सियासी पारा 70 के पार!

delhi assembly winter session 3rd day
X

सड़कों पर प्रदर्शन करते आप कार्यकर्ता और दिल्ली विधानसभा में आतिशी के खिलाफ नारेबाजी करते बीजेपी विधायक।

दिल्ली विधानसभा के मानसून सत्र ने नए साल के पहले सप्ताह में ही सियासी पारा चढ़ा दिया है। बीजेपी ने जहां गुरुओं के अपमान पर आम आदमी पार्टी को घेरा, वहीं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शहीद भगत सिंह की तस्वीर लेकर सड़कों पर उतर आए।

नए साल के पहले सप्ताह में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच चल रहे सियासी घमासान ने दिल्ली के इस सर्द मौसम का पारा बढ़ा दिया है। विशेषकर दिल्ली विधानसभा सत्र जब से शुरू हुआ है, तब से दोनों दल एक दूसरे पर प्रहार करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। आज बीजेपी विधायकों ने जहां नेता प्रतिपक्ष और आप की वरिष्ठ नेता आतिशी पर गुरु तेग बहादुर का अपमान करने का आरोप लगाते हुए उनकी सदस्यता रद्द करने की मांग की, वहीं आम आदमी पार्टी भी शहीद भगत सिंह का अपमान करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी के खिलाफ सड़कों पर उतर आई।

आम आदमी पार्टी दिल्ली के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम रेखा सरकार पर भगत सिंह का अपमान करने का आरोप लगाया।

सीएम रेखा गुप्ता के खिलाफ किया प्रदर्शन

आप के नेता कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। शहीद भगत सिंह यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमने रेखा गुप्ता का विधानसभा में भाषण देखा है। हमारे शहीदों का बार-बार अपमान किया जा रहा है। उन्हें इतिहास का पूरा ज्ञान नहीं है। इन्होंने भगत सिंह की तस्वीर भी हटा दी। उन्होंने कहा कि सीएम को माफी मांगनी चाहिए।

गोपाल राय ने भी किया पलटवार

दिल्ली के पूर्व पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने हमारे लाखों करोड़ों क्रांतिकारियों को फांसी पर लटका दिया, लेकिन बीजेपी हमेशा ही अंग्रेजों की क्रूरता का बचाव करती है। उनकी मांग है कि सीएम सदन में आकर भगत सिंह जी के अपमान पर अपना स्पष्टीकरण दें वरना हम अपनी आवाज को और बुलंद करेंगे।

दिल्ली बीजेपी ने किया पलटवार

उधर, बीजेपी विधायक सुबह से आतिशी पर गुरु तेग बहादुर का अपमान करने का आरोप लगाकर उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे थे। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने भी नेता प्रतिपक्ष आतिशी को स्पष्टीकरण देने को कहा था। आम आदमी पार्टी ने जब भगत सिंह के अपमान का मुद्दा उठाया तो सियासी जंग तेज हो गई। दिल्ली बीजेपी ने एक्स पर आतिशी की वीडियो पोस्ट की, जिसमें वह विवादित बयान देती नजर आ रही हैं।

उधर, आप ने भी मंगलवार को सीएम का कथित विवादित बयान पोस्ट किया था, लेकिन गुरु तेग बहादुर के अपमान का आरोप लगा तो आप ने भी शहीद-ए-आजम भगत सिंह के अपमान का मुद्दा उठाकर बीजेपी पर तीखा पलटवार किया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि दोनों में से कौन सा दल इस सियासी जंग का विजेता बनता है।

समाप्त


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story