Delhi News: 'मस्जिद के पास बुलडोजर एक्शन और गुरुओं का अपमान', दिल्ली विधानसभा में आप-बीजेपी आपस में भिड़ी

delhi assembly winter session third day news
X

दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन भी भारी हंगामा। प्रतीकात्मक तस्वीर

आम आदमी पार्टी से विधायक गोपाल राय ने बीती रात फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास से अतिक्रमण हटाने को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला तो बीजेपी विधायकों ने भी तीखा पलटवार किया।

दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन आम आदमी पार्टी से विधायक गोपाल राय ने बीती रात फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास से अतिक्रमण हटाने को लेकर बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस पर पथराव की घटना पर कहा कि यह केवल घटना की बात नहीं है। बीजेपी की सरकार जब से बनी है, पूरी दिल्ली में लोगों का घर बसाने की जगह उजाड़ने में लगी है। उन्होंने कहा कि सरकार को लोगों को उजाड़ने की बजाए बसाने का काम करना चाहिए।

प्रवेश वर्मा बोले- आप ने गुरुओं का अपमान किया
दिल्ली सरकार में मंत्री परवेश वर्मा ने दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी के बयान पर कहा कि गुरु तेग बहादुर का 350वां शहीदी दिवस पूरे देश में मनाया गया, उसे लेकर विधानसभा में विशेष चर्चा रखी गई। नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने न तो इस विषय पर दो शब्द बोले और जिस तरह से गुरु का अपमान किया, उससे हमारे हृदय आहत हुआ है। हमें दुख है कि आप पार्टी की नेता, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी द्वारा हमारे गुरुओं का अपमान किया गया। हमारी मांग है कि उनके कार्यवाही होनी चाहिए।

बीजेपी विधायक नेगी का भी रिएक्शन आया सामने
बीजेपी विधायक रविंदर सिंह नेगी ने आतिशी के बयान पर कहा कि गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं जयंती मनाई जा रही है। इस मुद्दे पर चर्चा हो रही थी, लेकिन नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने खड़ी होकर विरोध करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि समझ में नहीं आता कि हिंदूत्व की बात हो, राम मंदिर की बात हो या सिख गुरुओं की तारीफ हो, आम आदमी पार्टी को परेशानी क्यों आती है।

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने स्पष्टीकरण देने को कहा
बीजेपी विधायकों ने दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी के पास वेल में पहुंचे और आतिशी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। बीजेपी विधायकों ने गुरुओं का अपमान नहीं सहेंगे जैसे नारे लगाए। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष को इस मामले पर स्पष्टीकरण देने को कहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो की जांच में गुरुओं के सम्मान को लेकर असंसदीय भाषा का इस्तेमाल हुआ है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story