MCD School: एमसीडी खोलेगी 'श्री' स्कूल, दिल्ली मेयर ने की घोषणाा; जानिये किस आधार पर मिलेगा दाखिला

दिल्ली नगर निगम खोलेगा 'एमसीडी श्री' स्कूल
दिल्ली नगर निगम 'एमसीडी श्री' स्कूल खोलने की तैयारी कर रही है। एमसीडी के मेयर इकबाल सिंह ने शनिवार को बताया कि केंद्र के 'पीएम श्री' और दिल्ली सरकार के 'सीएम श्री' स्कूलों की तर्ज पर 'एमसीडी श्री' स्कूल खोले जाएंगे, जिसमें बारहवीं तक के छात्रों को शिक्षण से संबंधित तमाम सुविधाएं मिलेंगी।
मीडिया से बातचीत में एमसीडी मेयर ने कहा कि पहले चरण में एमसीडी के हर जोन में दो स्कूल खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन स्कूलों में मेधावी छात्रों को दाखिला दिया जाएगा और छात्राओं की प्रतिभा को और भी निखारने का प्रयास किया जाएगा।
एमसीडी के शिक्षा समिति के अध्यक्ष योगेश वर्मा ने बताया कि हर साल पांचवीं कक्षा से 100 मेधावी छात्रों का चयन करके एडमिशन दिया जाएगा। विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियों से लेकर खेलों तक तमाम क्षेत्रों में पाई गई उपलब्धियों का उल्लेख दिल्ली नगर निगम की वेबसाइट पर किया जाएगा ताकि उन्हें दूसरे स्कूल में दाखिला लेने में किसी प्रकार की परेशानी न आए और अन्य छात्रों के साथ ही उनके अभिभावक जान सकें कि एमसीडी के श्री स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी कितने होनहार हैं। उन्होंने बताया कि एमसीडी के स्कूलों में विद्यार्थियों को मिड डे मील, ड्रेस, पुस्तकें समेत तमाम बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
दिल्ली में सीएम श्री योजना क्या
दिल्ली सरकार ने 'सीएम श्री' स्कूल योजना के तहत बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का प्रयास किया है। दिल्ली सरकार ने राइट टू एजुकेशन की धारा 2 (पी) के तहत विशेष श्रेणी के स्कूल के रूप में इसकी घोषणा की थी। राजधानी में 70 से ज्यादा 'श्री सीएम' स्कूलों से बच्चों को शिक्षित किया जा रहा है। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने आज सोशल मीडिया एक्स पर भी पोस्ट कर दावा किया था कि दिल्ली सरकार गरीब बच्चों को बेहतरीन शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में गंभीरता से कार्य कर रही है। साथ ही उन्होंने निजी स्कूलों को मनमाने तरीके से फीस वृद्धि बढ़ाने के मुद्दे को लेकर भी सख्त संदेश दिया था। यहां क्लिक कर पढ़िये विस्तृत खबर
समाप्त
