MCD By-Polls Result: नारायणा वार्ड, अशोक विहार... यहां के नतीजों ने AAP को सबसे चौंकाया?

MCD Narayana Ward By-election Result
X

इस सीट पर आप से हारने के बाद बीजेपी बनी 'बाजीगर'

आम आदमी पार्टी ने नारायणा वार्ड से जीत हासिल कर ली है, लेकिन बीजेपी को इस सीट पर बाजीगर माना जा रहा है। यही नहीं अशोक विहार वार्ड को लेकर भी आप ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर बड़ा हमला बोला है।

दिल्ली नगर निगम के 12 वॉर्डों के उपचुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। बीजेपी ने सात वार्ड में जीत हासिल की है, जबकि आम आदमी पार्टी को तीन और कांग्रेस को एक सीट मिली है। वहीं, चांदनी महल सीट से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद इमरान विजयी हुए हैं। खास बात है कि आम आदमी पार्टी को मुंडका सीट से बड़ी जीत मिली है, लेकिन नारायणा वार्ड से जीत हासिल करने के बाद भी आप नेताओं का चौंकना लाजमी है।

दरअसल, आम आदमी पार्टी ने इन सभी 12 वॉर्डों पर जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत लगा रखी थी। नारायणा ऐसा वार्ड है, जिसके लिए लगातार आप कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। आप नेताओं को उम्मीद थी कि यहां की समस्याओं के चलते स्थानीय लोग बीजेपी को वोट नहीं देंगे।

अब नतीजे सामने आए तो आप नेताओं की यह बात तो सच साबित हो गई कि बीजेपी नहीं जीतेगी, लेकिन यह बात गलत साबित हुई कि बीजेपी बुरी से हारेगी। बीजेपी प्रत्याशी चंद्रकांता शिवानी आम आदमी पार्टी प्रत्याशी राजन अरोड़ा से महज 148 वोटों के अंतर से हारी हैं। राजन अरोड़ा को कुल 10423 और चंद्रकांता शिवानी को 10275 वोट मिले हैं। यही वजह है कि इस सीट पर हारने के बाद भी बीजेपी को बाजीगर कहना गलत नहीं होगा।

सौरभ भारद्वाज ने लगाया आरोप

बता दें कि एमसीडी उपचुनाव को लेकर नारायणा सीट पर आप प्रत्याशी का नामांकन रद्द करने की साजिश का आरोप लगाया था। उन्होंने एक्स पर लिखा था कि एमसीडी में हार के डर से भाजपा सरकार बौखलाई है। नारायणा वार्ड से आप प्रत्याशी के उम्मीदवार का नॉमिनेशन ठीक पाया गया, लेकिन आरओ कुछ बदमाशी कर रहे हैं और नॉमिनेशन रोका गया है। हालांकि उनके इस आरोप के बाद उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी की गई, जिसमें नारायणा वार्ड से आप प्रत्याशी का नाम शामिल था।

अब सौरभ भारद्वाज ने अशोक विहार सीट पर बीजेपी की जीत पर सवाल उठाया है। उन्होंने लगाया कि अशोक विहार सीट पर आम आदमी पार्टी प्रत्याशी आगे थी, लेकिन अब कह रहे हैं कि रिकाउंटिंग में भाजपा जीत गई है। ऐसा कैसे हो सकता है? उनके इस ट्वीट पर आप से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी बीजेपी और चुनाव आयोग पर हमला बोला है। यहां क्लिक कर पढ़िये संबंधित खबर

शालीमार बाग बी वार्ड में बुरी तरह से हारी आप

शालीमार बाग बी वार्ड में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को बुरी तरह से हराया है। सीएम रेखा गुप्ता शालीमार बाग से विधायक चुनी गई। ऐसे में यह एमसीडी उपचुनाव उनके लिए अग्निपरीक्षा जैसी थी। शालीमार बाग बी वार्ड में बीजेपी प्रत्याशी अनिता जैन ने आप प्रत्याशी बबीता राणा को 10101 मतों के अंतर से हरा दिया है। अनिता जैन को 16843 वोट मिले हैं, जबकि बबीता राणा को महज 6742 वोट ही मिल पाए हैं।

ये भी पढ़ें: एमसीडी उपचुनाव में खिला कमल, आप की नहीं चली झाड़ू; पढ़िये नतीजों से जुड़ी तमाम अपडेट्स

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story