Delhi MCD Bypolls: दिल्ली एमसीडी उपचुनाव में हार के बाद भड़के संजय सिंह, जीती बाजी कैसे हार गई 'आप'

संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर वोट चोरी का लगाया आरोप।
Delhi MCD Bypolls Results: दिल्ली में एमसीडी की 12 सीटों पर उपचुनाव हुए। इनके रिजल्ट की घोषणा हो चुकी है। दिल्ली में बीजेपी ने 7 सीटों पर, आम आदमी पार्टी ने 3 सीटों पर, कांग्रेस ने एक सीट पर और 1 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की है। वहीं आम आदमी पार्टी की महज तीन सीटों पर जीत के कारण आप सांसद संजय सिंह ने वोट चोरी के आरोप लगाए हैं। उन्होंने एक पोस्ट करते हुए वोट चोरी का आरोप लगाते हुए चीफ चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को “मुख्य चोर आयुक्त” बताया है।
दरअसल आम आदमी पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर एक पोस्ट किया। इसमें देखा जा सकता है कि वार्ड नंबर 65 यानी अशोक विहार से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार सीमा गोयल 179 वोटों से जीत रही थीं। हालांकि फाइनल रिजल्ट में बीजेपी उम्मीदवार वीना असीजा 405 वोटों से जीत गईं। ऐसे में पार्टी का आरोप है कि इस सीट पर वोट चोरी कर बीजेपी को जीत मिली है।
अशोक विहार सीट - आम आदमी पार्टी जीती , ये वेबसाइट पर रिजल्ट है
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) December 3, 2025
अब कह रहे हैं रिकाउंटिंग में भाजपा जीत गई
ऐसे कैसे हो सकता है ? pic.twitter.com/e38org3irt
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने इन रिजल्ट पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली नगर निगम के चुनाव जिस वेबसाइट पर दिख रहे हैं। वहां दिख रहा है कि अशोक विहार सीट पर आम आदमी पार्टी जीती। हालांकि अब ये लोग कह रहे हैं कि रिकाउंटिंग में भाजपा जीत गई। ऐसे कैसे हो सकता है?
BJP वोट चोर है मोदी उनका सरगना है।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) December 3, 2025
ज्ञानेश कुमार “मुख्य चोर आयुक्त” https://t.co/JfOWpUFYUt
इस पोस्ट को लेकर संजय सिंह ने नाराजगी जताते हुए कहा, BJP वोट चोर है मोदी उनका सरगना है। ज्ञानेश कुमार “मुख्य चोर आयुक्त”
अशोक विहार वार्ड में लोकतंत्र के साथ खिलवाड़? वेबसाइट पर साफ लिखा था, आम आदमी पार्टी जीती।
— Atishi (@AtishiAAP) December 3, 2025
लेकिन अब अचानक “रिकाउंटिंग” के नाम पर नतीजे पलट दिए गए! भाजपा दिल्ली की जनता का जनादेश चुराने की हर कोशिश कर रही है। https://t.co/UnOkbb24Ih
वहीं दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने जनादेश चोरी का आरोप लगाते हुए पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, अशोक विहार वार्ड में लोकतंत्र के साथ खिलवाड़? वेबसाइट पर साफ लिखा था, आम आदमी पार्टी जीती। लेकिन अब अचानक “रिकाउंटिंग” के नाम पर नतीजे पलट दिए गए! भाजपा दिल्ली की जनता का जनादेश चुराने की हर कोशिश कर रही है।
