Air Pollution: 'दिल्ली की हवा साफ नहीं हो सकती', मनजिंदर सिंह सिरसा ने क्यों दिया ऐसा बयान?

Manjinder Singh Sirsa
X

पर्यावरण मंत्री ने जमीनी दौरा कर वायु प्रदूषण में कमी न आने की अहम वजह बताई। 

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आज वसंत कुंज और वसंत विहार में वायु प्रदूषण को बढ़ाने वाले हॉटस्पॉट का निरीक्षण किया।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि गुड्डा रहित सड़कें, स्वच्छता और बुनियादी ढांचे पर बहुत काम करने की जरूरत है। सड़कों से और निर्माण स्थल से उड़ने वाली धूल का वायु प्रदूषण में काफी योगदान है। जब तक डस्ट मिटिगेशन पर जमीनी स्तर पर सख्त और प्रभावी कार्रवाई नहीं होगी, तब तक दिल्ली की हवा साफ नहीं हो सकती।

मीडिया से बातचीत में पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिरसा ने कहा कि हमने दिल्ली के 62 प्रदूषण हॉस्पॉट्स को वैज्ञानिक रूप से चिन्हित किया है, जबकि पहले सिर्फ 13 हॉटस्पॉट चिन्हित किए थे, लेकिन इन पर काम नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि इन नए हॉस्पॉट्स की पहचान से पता चला है कि वायु प्रदूषण कहां किस वजह से बढ़ रहा है। वायु प्रदूषण कम करने के लिए सड़कों, स्वच्छता और बुनियादी ढांचे पर बहुत काम करने की जरूरत है। निर्माण स्थल और धूल प्रदूषण में काफी योगदान देते हैं। हम इस मुद्दे पर काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आज हमने वसंत कुंज और वसंत विहार में हॉटस्पॉट का निरीक्षण किया। जब तक हम धूल कम करने की दिशा में काम नहीं करेंगे, हम दिल्ली की हवा को साफ नहीं कर सकते, लिहाजा डस्ट मिटिगेशन के खिलाफ ये हमारी जंग है।

दिल्ली की हवा आज भी 'जहरीली'

दिल्ली के लोग आज सुबह उठने के बाद घर से बाहर निकले तो फिर से वायु प्रदूषण की मार झेलनी पड़ी। राजधानी में आज सुबह औसत एक्यूआई 386 दर्ज किया गया। वहीं कुछ इलाकों में एक्यूआई 400 के पार रहा। आलम यह था कि आज सुबह इंडिया गेट भी धुंध और प्रदूषण की मोटी परत से ढका था। यहां क्लिक कर जानिये एरिया वाइज एक्यूआई...

सीएम रेखा गुप्ता भी ले रही जमीनी जायजा

दिल्ली वायु प्रदूषण को लेकर सियासी घमासान जारी है। लगातार वायु गुणवत्ता सूचकांक के 400 पार रहने के कारण दिल्ली सरकार भी बैकफुट पर नजर आ रही है। दिल्ली की सीएम मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी कल यानी बीते शुक्रवार को जमीनी दौरा कर स्वच्छता अभियान का जायजा लिया था। साथ ही, अधिकारियों को वायु प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए थे। इससे पहले भी समीक्षा बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन वायु प्रदूषण कम होने की बजाए बढ़ता जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story