Delhi Air Pollution: कोहरे के साथ प्रदूषण की धुंध...दिल्लीवालों का घुट रहा दम, AQI 400 पार

Delhi AQI, Air Pollution
X

दिल्ली में खतरनाक स्तर पर प्रदूषण।

Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण लगातार खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। कई इलाकों में एक्यूआई 400 को पार कर गया है। देखें आज का एक्यूआई लेवल...

Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली में ठंड के साथ ही बढ़ते प्रदूषण की मार झेलनी पड़ रही है। शनिवार सुबह दिल्ली में घना कोहरा छाया रहा, जबकि कई इलाकों में प्रदूषण से धुंध की मोटी परत भी छाई दिखाई दी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, राजधानी में शनिवार सुबह ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई 386 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' कैटेगरी में आता है।

शनिवार सुबह दिल्ली का इंडिया गेट भी धुंध की मोटी परत से ढका हुआ दिखाई दिया। इस समय दिल्ली में एयर क्वालिटी खतरनाक स्तर पर बनी हुई है। पिछले दिन यानी शुक्रवार को सुबह के समय दिल्ली में एक्यूआई 397 दर्ज किया गया था। देखें आज कहां कितना एक्यूआई...

इन इलाकों में हवा जहरीली

सीपीसीबी के अनुसार, शनिवार (15 नवंबर) सुबह दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार यानी गंभीर कैटेगरी में दर्ज किए गए हैं। दिल्ली के अशोक विहार में एक्यूआई 415, बवाना में 441, चांदनी चौक में 419, आईटीओ में 418, जहांगीरपुरी में 422, मुंडका में 426, नरेला में 418, पंजाबी बाग में 405, आरके पुरम में 406, रोहिणी में 423, सिरी फोर्ट में 495, सोनिया विहार में 410, विवेक विहार में 418 ओर वजीरपुर में 447 दर्ज किया गया।

इन इलाकों में 300 पार एक्यूआई

दिल्ली के कुछ इलाकों में एक्यूआई 300 के पार दर्ज किया गया, जो बहुत खराब कैटेगरी में आते हैं। सीपीसीबी के मुताबिक, पटपड़गंज में 399, इंडिया गेट पर 369, बुराड़ी क्रॉसिंग में 383, सीआरआरआई मथुरा रोड में 365, द्वारका सेक्टर-8 में 393, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 389 और नजफगढ़ में 385 दर्ज किया गया।

सीपीसीबी के अनुसार, 0-50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'बहुत खराब' और 401-500 को 'गंभीर' माना जाता है। इसके मुताबिक, दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में एयर क्वालिटी गंभीर श्रेणी में है।

पिछले 4 दिन में दिल्ली का एक्यूआई

दिल्ली में एक्यूआई पिछले 5 दिनों से गंभीर कैटेगरी के आसपास बना हुआ है। 12 नवंबर को दिल्ली का एक्यूआई 418, 13 नवंबर को 404, 14 नवंबर को 387 और 15 नवंबर को 386 दर्ज किया गया। इससे पता चलता है कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कितना ज्यादा बढ़ गया है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस लेवल पर हवा में मौजूद पीएम2.5 कण फेफड़ों में गहराई तक पहुंच जाते हैं। इससे सेहत को काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है। खासकर बच्चों, बुजुर्गों और सांस से जुड़ी बीमारियों के लोगों को प्रदूषण से ज्यादा खतरा है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story