उन्नाव रेप केस: कुलदीप सिंह सेंगर पर BJP में दरार? मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा

उन्नाव रेप केस में आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर की जमानत का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा।
उन्नाव रेप केस में आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर की आजीवन कारावास निलंबित होने के बाद बीजेपी के नेताओं में अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं। सबसे पहले यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कुलदीप सेंगर की जमानत के फैसले पर खुशी जताई थी, वहीं अब पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण ने भी कुलदीप सेंगर की जमानत को ठीक ठहराया है। खास बात है कि कुछ नेता पार्टी का बचाव करने में लगे हैं, लेकिन खुलकर बोलने से बच रहे हैं।
बृजभूषण सिंह शरण बोले- मेरे साथ भी अन्याय हुआ
मीडिया से बातचीत में बृजभूषण सिंह शरण ने कहा कि कुलदीप सिंह सेंगर के साथ भी मेरी तरह अन्याय हुआ था, षड्यंत्र रचा गया था। उन्होंने कहा कि जिस तरह मेरे खिलाफ विश्वव्यापी साजिश रची गई थी, उसी तरह से कुलदीप सेंगर के खिलाफ रची गई। फर्क केवल इतना है कि जनता मेरे साथ खड़ी हो गई और बाहर आ गया। लेकिन सेंगर नहीं कर पाए और जेल में रहना पड़ा।
प्रदर्शनकारियों पर उठाया सवाल
बृजभूषण सिंह शरण ने कुलदीप सिंह सेंगर की जमानत के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर भी सवाल उठाया। उन्होंने पूछा कि क्या यह देश धरना प्रदर्शन के दम पर चलेगा। कुलदीप सेंगर जब जेल में थे, क्या उनके परिवार या लाखों समर्थक सड़कों पर उतरे? उन्होंने न्यायपालिका पर भरोसा किया। अब कोर्ट ने जमानत दी तो न्यायालय का सम्मान करना चाहिए।
आरपी सिंह ने दिया नपा-तुला बयान
कुलदीप सिंह सेंगर की जमानत के मामले पर मीडिया ने भाजपा नेता आरपी सिंह से बात की तो उन्होंने नपा-तुला जवाब दिया। उनसे पूछा कि सीबीआई दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने जा रही है। इस पर आरपी सिंह ने कहा कि CBI का यह बहुत स्वाभाविक कदम था क्योंकि हाई कोर्ट का जो उन्नाव रेप केस से जुड़ा फैसला आया है, उसे चुनौती दी गई है और उसके बाद सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है।
#WATCH | दिल्ली: भाजपा नेता आर.पी. सिंह ने CBI द्वारा उन्नाव रेप केस में दोषी कुलदीप सिंह सेंगर की सजा निलंबित करने के दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दिए जाने पर कहा, "CBI का यह बहुत स्वाभाविक कदम था क्योंकि हाई कोर्ट का जो उन्नाव रेप केस से जुड़ा फैसला आया… pic.twitter.com/dN8bI7MXoi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 27, 2025
दयाशंकर सिंह ने जताई थी खुशी
उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सबसे पहले कुलदीप सिंह सेंगर की आजीवन कारावास की सजा के निलंबित होने पर खुशी जताई थी। उन्होंने कहा था कि देर से सही, उन्हें न्याय मिल गया। दयाशंकर के इस बयान के बाद से विपक्ष ने हमले बोलने शुरू कर दिए थे। यहां क्लिकर पढ़िये संबंधित खबर
समाप्त
