Politics: 'कुलदीप सेंगर को देर से न्याय मिला', मंत्री दयाशंकर के इस बयान पर भड़के सौरभ भारद्वाज

दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्नाव रेप केस में बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की सजा सस्पेंड की, जिसके बाद से सियासी बवाल मचा है। विपक्ष इस फैसले को लेकर बीजेपी पर हमले बोल रहा है। लेकिन, यूपी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने ऐसा चौंकाने वाला बयान दे दिया है, जिसने बीजेपी की मुश्किलों को कम करने की बजाए बढ़ा दिया है।
यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि न्यायपालिका ने अच्छा किया, न्याय मिला लेकिन देर से मिला, फैसले का स्वागत करते हैं। उन्होंने यह प्रतिक्रिया कुलदीप सिंह सेंगर की जमानत पर पूछे गए सवाल पर दी थी। पहले सुनिये दयाशंकर ने क्या कहा?
Lucknow, Uttar Pradesh: On the Delhi High Court granting bail to former MLA Kuldeep Singh Sengar in the Unnao rape case, Minister Daya Shankar Singh says, "The judiciary did the right thing. He got bail a little late, but we welcome the decision" pic.twitter.com/hsvTlMmQpX
— IANS (@ians_india) December 24, 2025
सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर साधा निशाना
आम आदमी पार्टी दिल्ली के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने दयाशंकर के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने लिखा, 'भाजपा बलात्कारियों और उनके समर्थकों से भरी पड़ी है।'
मीडिया से बातचीत में सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को अदालत के अंदर जमानत दी गई। आमतौर पर लिखित आदेश जारी होने में 2-3 घंटे लगते हैं, लेकिन ईडी ने लिखित आदेश का इंतजार किए बिना ही उनकी जमानत पर मौखिक रोक लगाने का अनुरोध किया, जिसे उच्च न्यायालय ने स्वीकार कर लिया। इस मामले में सीबीआई ऐसा ही कर सकती थी ना? उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कुलदीप सिंह सेंगर की रिहाई के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
#WATCH | Delhi: On the Delhi High Court suspending the sentence of Kuldeep Singh Sengar, the accused in the 2017 Unnao rape case, AAP Delhi President Saurabh Bhardwaj says, "Arvind Kejriwal was granted bail inside the court. It usually takes 2-3 hours for the written order to be… pic.twitter.com/vvQ8aT1RES
— ANI (@ANI) December 25, 2025
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
