Delhi Covid Case: दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी, एनसीआर में भी पसार रहा पांव; देखें ताजा आंकड़े

Delhi Covid Case
X

दिल्ली में कोरोना के नए मरीजों की पुष्टि

कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 ने अब दिल्ली एनसीआर में भी दस्तक दे दी है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल अपनाने और लक्षण मिलने पर तुरंत जांच कराने की अपील की है।

देश में फिर से कोरोना महामारी ने पांव पसारना शुरू कर दिया है। कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 ने केरल, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु के बाद अब दिल्ली एनसीआर में भी दस्तक दे दी है। भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट की मानें तो दिल्ली में JN.1 पीड़ित 5 मरीजों की पहचान हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों का सैंपल जांच के लिए भेजा है। साथ ही, मरीजों को क्वारंटाइन किया गया है। उधर, स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह का कहना है कि कल तक दिल्ली में कुल 23 कोविड मामले सामने आ चुके हैं।

न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार फिलहाल इस बात की पुष्टि कर रही है कि ये मरीज दिल्ली के हैं या बाहर से आए हैं। तैयारियों के लिहाज से हमने पहले ही सभी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट, डॉक्टर और उनकी टीमों के साथ समन्वय कर लिया है। दिल्ली सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और जनता को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। सुनिये उनका पूरा बयान...

एनसीआर में भी कोरोना संभावित मरीज

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एनसीआर में शामिल हारियाणा के शहर गुरुग्राम में दो मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, जिनमें एक महिला और एक पुरुष है। 31 वर्षीय महिला मुंबई गई थी, लौटने पर वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं 62 वर्षीय शख्स को भी कोरोना की पुष्टि के बाद क्वारंटाइन किया है।

फरीदाबाद से भी कोविड के नए मरीज

उधर, फरीदाबाद के पल्ला क्षेत्र के एक गांव से 28 वर्षीय युवक को सर्दी जुकाम की शिकायत के बाद दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। यहां जांच के बाद उसे कोरोना संक्रमित पाया गया। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से घबराने की बजाए मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाने और साफ सफाई का ध्यान रखने की अपील की है।

गुरुग्राम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी राजलीवाल का कहना है कि अगर किसी मरीज को कोरोना के लक्षण महसूस हो तो तुरंत एहितायती कदम उठाकर जांच करानी चाहिए ताकि समय से इलाज शुरू हो सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story