इंडिया गेट प्रोटेस्ट केस: दिल्ली पुलिस ने मिर्च स्प्रे करने वालों की बेल का किया विरोध, कहा- इनकी हिरासत जरूरी

Delhi Police
X

दिल्ली पुलिस ने इंडिया गेट पर प्रदर्शन करने वालों की बेल का किया विरोध।

इंडिया गेट प्रोटेस्ट मामले में दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को 9 आरोपियों को जमानत दी थी, लेकिन बाकी आरोपियों की हिरासत को दिल्ली पुलिस ने बेहद जरूरी बताया है।

दिल्ली के इंडिया गेट पर वायु प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होने वाले 9 आरोपियों को जमानत मिल चुकी है, लेकिन बाकी आरोपियों की बेल का विरोध दिल्ली पुलिस ने किया है। दिल्ली पुलिस की तरफ से कोर्ट के समक्ष दलील रखी गई है कि इन आरोपियों की हिरासत जरूरी है। कोर्ट ने पुलिस से बेल अर्जी पर नया जवाब फाइल करने को कहा है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एक सीनियर पुलिस ऑफिसर कोर्ट में पेश हुए और कहा कि एक वीडियो है, जिसमें दिख रहा है कि आरोपी 21 फरवरी को हैदराबाद में रेडिकल स्टूडेंट्स यूनियन के एक समारोह में शामिल हुए थे। उन्होंने माओवादी के समर्थन में नारे लगाए थे। हमें इन सभी बातों की पुष्टि करनी है, इसलिए आरोपियों की हिरासत जरूरी है। इस पर कोर्ट ने आरोपियों की बेल अर्जी पर नया जवाब फाइल करने को कहा है।

9 आरोपियों को मिली थी जमानत

इंडिया गेट प्रोटेस्ट मामले में दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को 9 आरोपियों को जमानत दी थी। कोर्ट ने इन्हें 20-20 हजार रुपये के निजी मुचलके पर रिहा करने का आदेश दिया था। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने कुल 17 लोगों को अरेस्ट किया था। वहीं, पुलिसकर्मियों पर मिर्च स्प्रे करने वाले लोगों के खिलाफ अलग से केस दर्ज किया गया था।

इन दो बहनों से पूछताछ जरूरी

मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि गुरकीरत कौर और रवजोत, जो कि असल में दोनों बहने हैं, उनसे अहम खुलासे होने की उम्मीद है। ये दोनों बहनें उस वीडियो में नजर आई हैं, जहां हैदराबाद में रेडिकल स्टूडेंट यूनियन के समर्थन में नारे लगाए जा रहे थे। इस संस्था को भारत सरकार 2025 में बंद कर चुकी है।

इंडिया गेट पर प्रदर्शन में सबसे आगे दिखीं

दिल्ली पुलिस का कहना है कि इंडिया गेट पर वायु प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन की आड़ में नक्सली कमांडर माड़वी हिडमा के समर्थन में नारेबाजी की गई थी। उसके पोस्टर लहराए गए थे। विरोध करने पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों की आंखों पर मिर्च स्प्रे कर दिया था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शन करने वालों में गुरकीरत कौर और रवजोत सबसे आगे थी। ऐसे में आरोपियों की बेल का विरोध किया है ताकि व्यापक पूछताछ की जा सके।

ये भी पढ़ें : इंडिया गेट पर प्रदर्शन करने वालों में जेएनयू के छात्र भी शामिल, अमित मालवीय का दावा

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story