Liquor Smuggling: दिल्ली में अवैध शराब तस्करी के 1103 केस, हरियाणा से सटे जिलों से आए ज्यादातर मामले; क्या है वजह?

1103 cases of illicit liquor smuggling in Delhi
X

दिल्ली में अवैध शराब तस्करी के 1103 मामले

Liquor Smuggling In Delhi: हरियाणा के बॉर्डर से सटे दिल्ली के जिलों में अवैध शराब की तस्करी के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसकी बड़ी वजह दोनों राज्यों में शराब की कीमतों में अंतर माना जा रहा है।

Liquor Smuggling In Delhi: राजधानी दिल्ली में आए दिन अवैध शराब की तस्करी के मामले सामने आते हैं। इनमें से ज्यादातर मामले उन इलाकों से आए हैं, जो हरियाणा के बॉर्डर से सटे हुए हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 31 अगस्त 2022 से लेकर 24 अप्रैल 2025 के बीच में दिल्ली के अंदर अवैध शराब की इंटरस्टेट स्मगलिंग के 1,134 मामले दर्ज किए गए हैं।

इनमें से 706 मामले हरियाणा के बॉर्डर से सटे 5 जिलों से सामने आए हैं। इसके बारे में जानकारी देते हुए आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि शराब की इंटरस्टेट स्मगलिंग हरियाणा के बॉर्डर के जरिए होती है। इसकी बड़ी वजह कमजोर सुरक्षा व्यवस्था को माना जा रहा है, खासकर उन इलाकों में जो हरियाणा से सटे हुए हैं।

किन इलाकों से आए ज्यादा मामले?

दिल्ली में हरियाणा से सटे जिलों में इंटरस्टेट स्मगलिंग के 706 मामलों में से साउथ-वेस्ट जिले में 193 FIR दर्ज हुए हैं। इसके अलावा वेस्ट दिल्ली में 145, साउथ दिल्ली में 126, बाहरी दिल्ली में 125 और साउथ-ईस्ट में 117 मामले दर्ज किए गए। बता दें कि दिल्ली के ये सभी जिले हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद और बहादुरगढ़ जैसे शहरों से जुड़े हुए हैं।

क्या है वजह?

आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि इसकी एक वजह, दिल्ली और हरियाणा में शराब की कीमतों में बड़े अंतर का होना है। दिल्ली के मुकाबले हरियाणा में शराब की कीमत कम है। हरियाणा में प्राइवेट दुकानें हैं, जहां पर ग्राहकों को सस्ते रेट पर शराब मिल जाती है। इसके चलते कई लोग हरियाणा से शराब खरीदकर दिल्ली में अवैध रूप से बेचते हैं। वहीं, दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद के बॉर्डर से सटे इलाकों में ऐसे मामले कम ही देखने को मिलते हैं। अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश की तुलना में दिल्ली के अंदर शराब सस्ती मिलती है।

दिल्ली में सिर्फ 792 सरकारी शराब की दुकानें

अधिकारी ने बताया कि राजधानी दिल्ली में 900 से ज्यादा रजिस्टर्ड ब्रांड हैं। इसके अलावा कुछ ब्रांड को दिल्ली में अनुमति नहीं है। इस समय दिल्ली के अंदर सिर्फ 792 सरकारी शराब की दुकानें मौजूद हैं। अधिकारी ने बताया कि राजधानी में शराब की अवैध तस्करी और व्यापार को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। साथ ही हर शनिवार को छापेमारी भी की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: म्यूजिक बजाने को लेकर हुआ था झगड़ा..., चाकू घोंपकर युवक की हत्या, 4 नाबालिग गिरफ्तार

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story