Grinder Gay Dating App: गे-डेटिंग एप के जरिए करते थे ठगी, पुलिस ने किया पर्दाफाश; मास्टरमाइंड समेत 4 गिरफ्तार

प्रतीकात्मक तस्वीर
Grinder Gay Dating App: ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली थाना पुलिस ने गे डेटिंग ऐप के जरिए ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इन आरोपियों ने हाल ही में एक होटल के मैनेजर को कार में बैठाकर मोबाइल से एक लाख रुपये ट्रांसफर कराए थे। पुलिस ने इस मामले में सरगना समेत 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
इसकी जानकारी देते हुए ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपियों को चिटहेरा गांव से गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों की पहचान दादरी के रहने वाले दक्ष, भूपेंद्र, बुलंदशहर के रहने वाले जय राघव और हनी के रूप में हुई है।
इस तरह करते थे ठगी
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी ग्राइंडर गे ऐप के जरिए लोगों से दोस्ती करके उन्हें अपने पास मिलने के लिए बुलाते थे। इसके बाद उन लोगों से प्यारी बातें करके अपने जाल में फंसा लेते थे और फिर डरा- धमकाकर उनके साथ ठगी और लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से पीड़ित द्वारा ट्रांसफर किए गए पैसों से खरीदा हुआ मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने इस गैंग का खुलासा करके एक बड़ी घटना का भी पर्दाफाश किया है।
क्या है ग्राइंडर गे डेटिंग ऐप?
बता दें कि ग्राइंडर गे डेटिंग एक ऐप है, जो समलैंगिक और ट्रांसजेंडरों के लिए बनाया गया है। इसी ऐप के जरिए आरोपी दूसरे से संपर्क करते थे और अपनी बातों में फंसा कर उसको अपने बताए स्थान पर बुलाते थे। इसके बाद अवैध हथियार से उन्हें डरा धमकाकर नकद के साथ-साथ सोने के आभूषण भी लूट लेते थे। नकद न होने पर बार कोड पर ट्रांसफर कराते थे।
एडीसीपी सुधीर कुमार के मुताबिक, ठगों ने कुछ महीनों पहले एक होटल के मैनेजर को डेटिंग ऐप के जरिए मिलने बुलाया था। ठगों ने उसे जिमखाना सोसाइटी के पास बुलाकर धमकाया और उससे 79 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। साथ ही उनके ठिकानों की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: Noida Bus Fire: नोएडा के ट्रांसपोर्ट नगर में खड़ी 2 बसों में लगी आग, कंडक्टर की जलकर मौत
