Noida Bus Fire: नोएडा के ट्रांसपोर्ट नगर में खड़ी 2 बसों में लगी आग, कंडक्टर की जलकर मौत

2 buses parked in Transport Nagar, Noida caught fire
X

नोएडा के ट्रांसपोर्ट नगर में खड़ी 2 बसों में लगी आग

Noida Bus Fire: नोएडा के ट्रांसपोर्ट नगर में देर रात को दो बसों में अचानक लग गई। इस घटना में एक बस के कंडक्टर की जलकर मौत हो गई।

Noida Bus Fire: नोएडा में बीते सोमवार (19 मई) की देर रात भीषण हादसा हो गया। नोएडा के फेस-3 थाना क्षेत्र में स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में सड़क किनारे खड़ी 2 बसों में अचानक आग लग गई। इस घटना में एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। पुलिस शव की शिनाख्त कराने की कोशिश कर रही है। बता दें कि अभी तक आग लगने की सही वजह सामने नहीं आई है। पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है।

फेस -3 थाना के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सोमवार की देर रात करीब 2 बजे ट्रांसपोर्ट नगर में कुछ बसें खड़ी थीं। उन्होंने बताया कि एक बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने बस के ही अंदर खाना बनाकर खाया। इसके बाद दोनों ने बस की बैटरी से पंखा चलाया और फिर सो गए। जानकारी के मुताबिक, ड्राइवर बस की छत पर जाकर सोया था, वहीं कंडक्टर बस की बोनट पर सो गया। इसी बीच देर रात को अचानक बस में आग लग गई।

ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जिस बस में आग लगी, उसके पास एक और बस खड़ी थी। आग इतनी ज्यादा तेज थी कि पास में खड़ी दूसरी बस भी आग के चपेट में आ गई। आग लगने के बाद ड्राइवर ने बस की छत से कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन कंडक्टर बस के अंदर ही फंसा रह गया। इसके चलते वह बस के अंदर आग में बुरी तरह से जल गया और उसकी मौत हो गई।

दोनों बसें जलकर हुई खाक

बसों में आग लगने की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायरकर्मियों ने जब तक आग पर काबू पाया, उस समय तक दोनों बसें जलकर राख हो गई थीं। हालांकि अन्य बसों को जलने से बचा लिया गया। फिलहाल शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही इस हादसे की जांच की जा रही है, जिससे इसके पीछे की सही वजह का पता लगाया जा सके।

ये भी पढ़ें: Noida Crime News: नोएडा में 2 साइबर ठग गिरफ्तार, खुद को पुलिस अधिकारी बताकर महिला को किया डिजिटल अरेस्ट

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story