Delhi School: दिल्ली के 257 सरकारी स्कूलों में होगी स्किल बेस्ड सब्जेक्ट की पढ़ाई, जानें क्या होंगे फायदे?

दिल्ली का सरकारी स्कूल
Delhi Government School: राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अब छात्रों के लिए स्किल बेस्ड सब्जेक्ट शुरू किए जाएंगे। दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने साल 2025-26 के एकेडमिक सेशन के लिए इसकी मंजूरी दी है। इसके तहत दिल्ली के 257 सरकारी स्कूलों में छात्रों को स्किल और राष्ट्रीय कौशल योग्यता रूपरेखा (NSQF) आधारित विषय पढ़ाए जाएंगे।
इससे छात्रों को पढ़ाई के साथ प्रैक्टिल नॉलेज मिलेगी और भविष्य में नौकरी के लिए स्किल भी सीख पाएंगे। बता दें कि दिल्ली सरकार ने यह कदम वोकेशनल एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया है। इसको लेकर शिक्षा निदेशालय ने 23 मई को सर्कुलर जारी किया था।
सभी छात्रों को स्किल बेस्ड सब्जेक्ट जरूरी नहीं
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्र स्किल बेस्ड विषयों में दाखिला ले सकते हैं। माना जा रहा है कि सभी स्कूलों में हर एक स्किल्ड सब्जेक्ट में कम से कम 50 छात्र दाखिला लेंगे। शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी सर्कुलर में बताया गया कि छात्रों को इन सब्जेक्ट से जुड़े कैरियर के अवसर और दायरे को समझाने के लिए कंसल्टेंसी सेशन भी आयोजित कराए जाएंगे। बता दें कि स्किल बेस्ड विषयों में दाखिला लेना सभी छात्रों के लिए जरूरी नहीं होगा। स्कूल की ओर से विकल्प के रूप में स्किल बेस्ड विषय दिए जाएंगे।
ये छात्र भी ले सकेंगे दाखिला
बता दें कि कक्षा 11 में दाखिला लेने वाले नए छात्र भी स्किल बेस्ड सब्जेक्ट में नामांकन कर सकते हैं, फिर चाहे उन्होंने इससे पहले 9वीं या 10वीं में इन सब्जेक्ट की पढ़ाई की हो या नहीं। वहीं, CBSE की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक, इन सब्जेक्ट को शुरू करने के लिए स्कूलों को अलग से मंजूरी लेने की जरूरत नहीं है। हालांकि उन्हें इसकी जानकारी CBSE के पोर्टल पर अपडेट करनी होगी।
स्किल बेस्ड सब्जेक्ट में क्या रहेगा शामिल?
दिल्ली सरकार की इस पहल के तहत स्कूलों में छात्रों को इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, रिटेल, हेल्थ केयर और वेलनेस जैसे सब्जेक्ट में प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह पाठ्यक्रम छात्रों को अपना बेहतर भविष्य तैयार करने और रोजगार की क्षमता को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है।
ये भी पढ़ें: Delhi School: दिल्ली के स्कूलों में स्विमिंग पूल की हालत खराब, 7 साल से बंद पड़े; जांच के आदेश