Delhi School: दिल्ली के स्कूलों में स्विमिंग पूल की हालत खराब, 7 साल से बंद पड़े; जांच के आदेश

Minister Ashish Sood inspecting the swimming pool in a Delhi school
X

दिल्ली के स्कूल में स्विमिंग पूल की जांच करते मंत्री आशीष सूद

Delhi School: दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने शकूरबस्ती में दो सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान पता चला कि दोनों स्कूलों में बने स्विमिंग पूल जर्जर हालत में हैं। मंत्री ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं।

Delhi School: राजधानी दिल्ली में पिछली सरकार के दौरान बने स्कूल जांच के घेरे में आ गए हैं। दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने शकूरबस्ती के 2 स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों स्कूलों में स्विमिंग पूल बुरी हालत में पाए गए। वहां पर सही तरीके से पानी की सप्लाई भी नहीं है। इसको लेकर मंत्री आशीष सूद ने अधिकारियों से सवाल किए, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।

इसके बाद उन्होंने दोनों स्विमिंग पूल की जांच के निर्देश दिए। साथ ही PWD इंजीनियर्स के खिलाफ भी विजिलेंस जांच के आदेश दिए। इसके अलावा एजुकेशन डायरेक्टर को निर्देश दिए कि अगले दो दिनों के अंदर शिक्षा विभाग के सभी सरकारी स्कूलों में खेल सुविधाओं की रिपोर्ट पेश करें।

मंत्री ने छात्रों से की बातचीत
बता दें कि बीते दिन मंत्री आशीष सूद ने शकूरबस्ती विधानसभा क्षेत्र के 2 सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया। इनमें सर्वोदय को-एड स्कूल, सी ब्लॉक, सरस्वती विहार और राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रानी बाग शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने स्कूल के छात्रों से भी बातचीत की। स्कूलों का निरीक्षण करने के बाद मंत्री आशीष सूद ने कहा कि दिल्ली सरकार की ओर से शिकायतों के आधार पर स्कूलों की जांच की जा रही है।

साथ ही कमियां पाए जाने पर संबंधित विभाग और अधिकारियों के खिलाफ जांच हो रही है। उन्होंने कहा कि इन दोनों स्कूलों में स्विमिंग पूल बहुत ही खराब हालत में पाए गए हैं। इन पूलों में पानी की सप्लाई तक नहीं है। मंत्री ने कहा कि साल 2018 में इन पूलों को 2.5 करोड़ रुपए खर्च करके बनाया गया था, लेकिन अभी तक चालू नहीं किया गया। बता दें कि निरीक्षण के दौरान मंत्री खुद पूल में उतरे थे।

पिछली सरकार ने की लापरवाही
मंत्री आशीष सूद ने कहा कि ऐसा लगता है कि पूल को बनाने के लिए घटिया क्वालिटी का सामान इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने कहा कि रानी बाग स्कूल में स्विमिंग पूल का फर्श टूट रहा है। साथ ही आसपास की टाइलें भी उखड़ रही हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली सरकार की लापरवाही और भ्रष्टाचार की वजह से स्कूलों की नजरअंदाज किया गया। इसके चलते छात्रों को नुकसान हुआ।

ये भी पढ़ें: Delhi Assembly: दिल्ली विधानसभा में वीर सावरकर समेत 3 महापुरुषों की लगेगी तस्वीर, AAP ने लगाए ये आरोप

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story