Delhi Fire: चांदनी चौक की मशहूर दुकान में लगी आग, लाखों रुपए का सामान जलकर खाक

हिसार में कॉटन फैक्ट्री में लगी आग। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi Fire News: इस भीषण गर्मी के मौसम में दिल्ली के अंदर आए दिन आग लगने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। बीते गुरुवार को दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में स्थित एक मशहूर साड़ी की दुकान में भीषण आग लग गई। इस घटना की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंची। फायरकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और उसे बुझा दिया। हालांकि जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक दुकान के अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया था।
लाखों का सामान जलकर राख
गुरुवार की रात को करीब 8 बजे चांदनी चौके के कटरा अशर्फी में एक दुकान की दूसरी और तीसरी मंजिल पर भीषण आग लग गई। अच्छी बात रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन दुकान में रखी लाखों रुपए की साड़ियां जलकर राख में बदल गई। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि रात को 8:36 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद तुरंत 7 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर भेजी गई। अधिकारी ने बताया कि करीब 1 घंटे पर आग पर काबू पा लिया।
#WATCH | Delhi: Fire broke out at a shop in Chandni Chowk. 7 fire tenders were rushed to the site. Fire has been brought under control. pic.twitter.com/rtQiC06fX3
— ANI (@ANI) May 29, 2025
किस वजह से लगी आग?
शुरुआती जांच में सामने आया कि यह हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ है। हालांकि इस हादसे की जांच की जा रही है। बता दें कि इससे पहले भी शाहदरा में एक ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन पर आग लग गई थी, जिसके चलते दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इसके अलावा कई लोग घायल भी गए थे।
ये भी पढ़ें: शाहदरा में ई-चार्जिंग स्टेशन में लगी आग: दो लोगों को दर्दनाक मौत, 4 घायल
