शाहदरा में ई-चार्जिंग स्टेशन में लगी आग: दो लोगों की दर्दनाक मौत, 4 घायल

E-Rickshaw Station Fire Shahdara: दिल्ली के शाहदरा इलाके में ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन में आग लग गई। आग लगने के कारण इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक दो लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो चुकी थी। वहीं चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मरने वालों की पहचान 19 वर्षीय ब्रिजेश और 18 वर्षीय मनीराम के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान 19 वर्षीय हरिशंकर, 18 वर्षीय रिंकू, 22 वर्षीय मुकेश और 19 वर्षीय विपिन के रूप में हुई है। इस हादसे के बाद चार्जिंग स्टेशन के प्रभारी विनोद राठौड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
दमकल विभाग को तड़के सुबह मिली सूचना
दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली के शाहदरा इलाके में मोती राम रोड के राम मंदिर के पास स्थित ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन में आग लग गई। सुबह लगभग 6.40 बजे दमकल विभाग को आग लगने की शाहदरा के ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन में आग लगने की कॉल मिली। ये आग लगभग 400 वर्ग स्क्वायर के टिन शेड के नीचे लगी। हादसे के दौरान वहां पर कुछ लोग मौजूद थे।
दो लोगों के जले हुए शव बरामद, चार लोग घायल
दमकल विभाग की 5 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे के कारण आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। आग लगने के बाद दमकल कर्मियों ने नुकसान जानने के लिए परिसर की तलाशी ली। इस दौरान वहां पर दो लोगों के जले हुए शव मिले। चार अन्य लोग बुरी तरह से झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन में खड़े कई ई-रिक्शा जलकर खाक हो गए।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और आग लगने के कारणों का पता लगा रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि शॉरक्ट सर्किट होने के कारण भयंकर आग लगी।
