Delhi Exam Cheating Racket: असली उम्मीदवार की जगह डमी ने दिया एग्जाम..., पुलिस ने धर दबोचा; 4 गिरफ्तार

Ghaziabad crime news
Delhi Exam Cheating Racket: दिल्ली पुलिस ने सरकारी नौकरी के एग्जाम में नकल करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में ग्रेटर कैलाश के एक एग्जाम सेंटर से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक डमी उम्मीदवार, स्कूल टीचर, ऑफिस सुपरिटेंडेंट और एक महिला शामिल है।
आरोप है कि इन सभी ने मिलकर एक डमी उम्मीदवार को एग्जाम में नकल कराने में मदद की है। आरोपियों की पहचान डमी उम्मीदवार के रूप में एग्जाम देने वाले सुमित दहिया (29), एग्जाम सेंटर वाले स्कूल में फिजिक्स टीचर बिमल कुमार सिंह (59), स्कूल के ऑफिस सुपरिटेंडेंट बलजीत सिंह (50) और दिल्ली के कंझावला की 40 साल की महिला के रूप में की गई है।
डमी उम्मीदवार को दिला रहे थे एग्जाम
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय कमेटी के जूनियर सेक्रेट्रिएट अटेंडेंट के पद का एग्जाम हो रहा था। इसमें आरोपियों ने कथित तौर पर असली उम्मीदवार की जगह पर डमी कैंडिडेट को एग्जाम दिलाने में मदद की। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली की रहने वाली महिला का स्कूल के स्टाफ के साथ संबंध थे। उस महिला ने अंकुर नाम के असली कैंडिडेट की जगह पर डमी कैंडिडेट सुमित दहिया को डॉक्यूमेंट्स के साथ स्कूल के स्टॉफ की मदद से एग्जाम हॉल में एंट्री दिलाई।
इस तरह आरोपियों ने बनाई थी योजना
दिल्ली पुलिस की ओर से बताया गया कि यह मामला 18 मई का है। ग्रेटर कैलाश थाने की टीम को हेमकुंट कॉलोनी के एक प्राइवेट स्कूल में नकल के बारे में सूचना मिली। इस स्कूल में CBSE की ओर से JNV भर्ती एग्जाम चल रहा था। पुलिस ने मौके पर जांच शुरू की। इस दौरान पता चला कि एक असली कैंडिडेट की जगह पर डमी उम्मीदवार सुमित दहिया ने एग्जान दिया था।
पुलिस ने मामला दर्ज कर दहिया को हिरासत में ले लिया। इसके बाद उससे पूछताछ की गई, जिसमें दहिया ने बताया कि असली कैंडिडेट की जगह पर एग्जाम देने के लिए एक बिचौलिए ने 6 लाख रुपए देने का वादा किया था। इसके बाद दहिया ने दिल्ली की महिला से संपर्क किया। उस महिला ने दहिया को एग्जाम के लिए एंट्री दिलाने के लिए 2 लाख रुपए की मांग की।
4 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, महिला ने स्कूल के स्टॉफ बिमल कुमार सिंह और बलजीत सिंह से संपर्क किया। उसने दोनों को 50-50 हजार रुपए दिए, जिसके बाद उन्होंने डमी कैंडिडेट को अंदर एंट्री दिलाई। बताया जा रहा है कि यह महिला ओपन स्कूल एग्जाम में स्टूडेंट को एंट्री दिलवाती है। पुलिस ने डमी कैंडिडेट दहिया से पूछताछ के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।
साथ ही दहिया के पास से पुलिस ने असली उम्मीदवार अंकुर के डॉक्यूमेंट भी कब्जे में ले लिए हैं। फिलहाल पुलिस अंकुर और डमी उम्मीदवार के साथ डील करने वाले बिचौलिए की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें: Drug Smugglers Arrested: दिल्ली पुलिस ने तीन चरस तस्करों को किया गिरफ्तार, कसोल में खेती करते थे आरोपी
